RSCIT Exam Paper 16 July 2017 Overview:
The RSCIT Exam Paper from July 16, 2017, is an essential resource for students preparing for the Rajasthan State Certificate in Information Technology (RSCIT) exam. Conducted by Vardhman Mahaveer Open University (VMOU) in collaboration with the Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL), this exam assesses fundamental computer skills and digital literacy.
On July 16, 2017, the exam featured a total of 35 questions, focusing on key IT concepts such as computer fundamentals, software applications, and internet usage. Solved questions and answers from this paper are available in both Hindi and English, aiding students in grasping important topics for their future examinations. This comprehensive approach ensures that candidates are well-prepared to succeed in their RSCIT certification journey.
RSCIT Exam July 2017 | Details |
---|---|
Course | Rajasthan State Certificate in Information Technology (RSCIT) |
Course Provider | Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL) |
Exam Name | RSCIT Exam 2017 |
Exam Date | 16 July 2017 |
Exam Conducted By | Vardhman Mahaveer Open University (VMOU) |
Total Questions | 35 |
Minimum Passing Marks | 28 |
Exam Result Released | Yes |
RSCIT 16 July 2017 Exam Paper Solved: Complete Solutions in English and Hindi
Q1. किस प्रकार का व्यक्तिगत (personal) ईमेल खाता आम तौर पर अपने computer पर ईमेल डाउनलोड करने के लिए उपयोग किया जाता है?
(What type of personal email account is typically used to download emails to your computer?)
A. माइक्रोसॉफ़्ट एक्सचेंज (Microsoft Exchange)
B. IMAP
C. POP 3
D. HTTP
Ans: C. POP 3
Q2. आप एमएस-विंडोज 10 में निःशुल्क मोबाइल एप्लिकेशन और गेम प्राप्त निम्न से कर सकते हैं?
(Where can you obtain free mobile applications and games in MS Windows 10?)
A. Windows store से
B. Microsoft Apps से
C. Android Apps से
D. Screen Cast से
Ans: A. Windows store से
Q3. डोमेन नाम (domain name) का पता लगाने और इसे इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रैस (addresses) में अनुवाद करने के लिए निम्न में से कौन उत्तरदायी है?
(Who is responsible for resolving domain names and translating them into Internet Protocol addresses?)
A. एच टी टी पी (http)
B. एच टी टी पीएस (https)
C. यूआरएल (url)
D. डीएनएस (dns)
Ans: D. डीएनएस (dns)
Q4. ई-मेल पते का सही उदाहरण क्या है? निम्नलिखित से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें?
(What is a correct example of an email address? Choose the most appropriate option from the following.)
A. rscit॰vmou@gmail॰com
B. rscit@vmou॰ac॰in
C. rscit॰vmou॰ac॰in
D. विकल्प (a) और (b) सही हैं। (Options (a) and (b) are correct.)
Ans: D. विकल्प (a) और (b) सही हैं। (Options (a) and (b) are correct.)
Q5. एक छोटी सी तस्वीर है जो एक प्रोग्राम, फोल्डर या प्रोग्राम फंक्शन का प्रतिनिधित्व करती है और जब इन पर डबल क्लिक किया जाता है तो वह उपयोगकर्ता के यूजर इंटरफेस में प्रदर्शित करती है?
(What is a small image that represents a program, folder, or program function, and displays in the user interface when double-clicked?)
A. इकोंस (icons)
B. टास्कबार (taskbar)
C. कमण्ड्स (commands)
D. सिस्टम ट्रे (system tray)
Ans: A. इकोंस (icons)
Q6. निम्न में से फ़ाइल/फोल्डर को रीसायकल बिन (recycle bin) से भी स्थायी रूप से हटाने के लिए शॉर्टकट कुंजी कौन सी हैं?
(Which shortcut key is used to permanently delete a file/folder from the recycle bin?)
A. shift+delete
B. alt+delete
C. ctrl+delete
D. उपरोक्त में से कोई नहीं (None of the above)
Ans: A. shift+delete
Q7. एक अलग शीट में स्थित सेल से डेटा प्राप्त करने को कहा जाता है।
(Retrieving data from a cell located in a different sheet is called what?)
A. एकसेसइंग (accessing)
B. अपडेटइंग (updating)
C. रेफेरेंसइंग (referencing)
D. फग्सनइंग (functioning)
Ans: C. रेफेरेंसइंग (referencing)
Q8. एमएस-एक्सेल 2010 में, एक संख्यात्मक मान को लेबल मान के रूप में माना जा सकता है यदि इसके पहले लगा है?
(In MS Excel 2010, a numeric value can be considered as a label value if it is preceded by what?)
A. विस्मयादीबोधक (!)
B. अपोस्टोफ़े (‘)
C. हैश (#)
D. टिल्ड (~)
Ans: B. अपोस्टोफ़े (‘)
Q. 9. दस्तावेज़ (document) में “हाइपरलिंक डालने” की शॉर्टकट कुंजी क्या है? (What is the shortcut key to insert a hyperlink in a document?)
A. Ctrl+k (Ctrl+k)
B. Ctrt+l (Ctrt+l)
C. Ctrl+h (Ctrl+h)
D. उपरोक्त में से कोई नहीं (None of the above)
Ans: A. Ctrl+k
Q. 10. एमएस एक्सेल 2010 में विंडो (window) को दो में विभाजित करने के लिए कौन से मेनू विकल्प का उपयोग किया जाता है? (Which menu option is used to split the window into two in MS Excel 2010?)
A. view-split (view-split)
B. view-window-split (view-window-split)
C. window-split (window-split)
D. format-window (format-window)
Ans: A. view-split
Q. 11. इंटरनेट पर कम्प्युटर ——– के माध्यम से विशिष्ट रूप से पहचाना जाता है? (How is a computer uniquely identified on the internet?)
A. आईपी पता (IP Address)
B. वेब पता (Web Address)
C. ई – मेल पता (Email Address)
D. घर का पता (Home Address)
Ans: A. आईपी पता (IP Address)
Q. 12. एमएस वर्ड में ——— हमें विभिन्न व्यक्तियों को एक ही पत्र भेजने के लिए सक्षम बनाता है? (In MS Word, what enables us to send the same letter to different individuals?)
A. मेल जोइन (Mail Join)
B. मेल पेस्ट (Mail Paste)
C. मेल मर्ज (Mail Merge)
D. मेल इन्सर्ट (Mail Insert)
Ans: C. मेल मर्ज (Mail Merge)
Q. 13. किस डेटा ट्रान्सफर माध्यम की डेटा स्थानांन्तरण की दर सबसे अधिक है? (Which data transfer medium has the highest data transfer rate?)
A. टविसटेड तार (Twisted Pair Wire)
B. आप्टिकल फाइबर (Optical Fiber)
C. सह-अक्षीय केबल (Co-axial Cable)
D. उपरोक्त से कोई नहीं (None of the above)
Ans: B. आप्टिकल फाइबर (Optical Fiber)
Q. 14. ‘बस टोपोलोजी’ में लिंक और नोड्स कैसे जुड़े होते हैं? (How are links and nodes connected in ‘bus topology’?)
A. प्रत्येक नोड एक केबल से जुड़ा होता है। (Each node is connected by a single cable.)
B. प्रत्येक नेटवर्क होस्ट एक पाइंट-टू-पॉइंट कनेक्शन के साथ एक केंद्रीय केंद्र से जुड़ा होता है। (Each network host is connected to a central hub with a point-to-point connection.)
C. A और B (A and B)
D. उपरोक्त में से कोई नहीं (None of the above)
Ans: C. A और B (A and B) (Correct Answer)
Q. 15. विंडोज 10 का कौन सा इनबिल्ट (inbuilt) option हमें एकल स्क्रीन पर चार विंडोज (windows) तक स्थानांतरित करने की अनुमति देता है? (Which inbuilt option of Windows 10 allows us to snap up to four windows on a single screen?)
A. असिस्ट (Assist)
B. स्क्रीन असिस्ट (Screen Assist)
C. स्नेप असिस्ट (Snap Assist)
D. प्रिंटस्क्रीन असिस्ट (Printscreen Assist)
Ans: C. स्नेप असिस्ट (Snap Assist)
Q. 16. निम्न में से कौन सा ऐप स्टोर (App Store) नहीं है? (Which of the following is not an App Store?)
A. विंडोज स्टोर (Windows Store)
B. गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store)
C. एप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store)
D. उपरोक्त सभी एप्प स्टोर है। (All of the above are App Stores.)
Ans: D. उपरोक्त सभी एप्प स्टोर है।
Q. 17. एमएस एक्सेस 2010 में उपयोगकर्ता द्वारा कौन से डेटा प्रकार दर्ज या बदल नहीं सकता है? सबसे उपयुक्त विकल्प चुने? (Which data type cannot be entered or changed by the user in MS Access 2010? Choose the most appropriate option.)
A. आटोनम्बर (AutoNumber)
B. डेट/टाइम (Date/Time)
C. आटोटेक्स्ट (AutoText)
D. उपरोक्त सभी (None of the above)
Ans: A. आटोनम्बर (AutoNumber)
Q. 18. एम.एस.पावरपोइंट 2010 की फ़ाइल को बंद करने के लिए किस तरीके का इस्तेमाल किया जाता है? सबसे उपयुक्त विकल्प चुने। (What method is used to close an MS PowerPoint 2010 file? Choose the most appropriate option.)
A. फ़ाइल टैब (File Tab) पर क्लिक करे और फिर क्लोज़ विकल्प (Close option) पर क्लिक करे/चुने। (Click on the File Tab and then select the Close option.)
B. कीबोर्ड की शॉर्टकट ctrl+w का प्रयोग कर सकते हैं। (You can use the keyboard shortcut ctrl+w.)
C. आप विंडो के ऊपरी दाए भाग पर दिखाई देने वाले क्लोज़ बटन पर क्लिक कर सकते हैं। (You can click on the close button visible at the top right of the window.)
D. उपरोक्त सभी (All of the above)
Ans: D. उपरोक्त सभी
Q. 19. ब्राउज़र क्लाइंट एक क्लाइंट अनुप्रयोग है जो किसी उपयोगकर्ता कम्प्युटर पर चलता है जो वेब सर्वर से संपर्क करता है और जानकारी के लिए अनुरोध भेजता है। (A browser client is a client application that runs on a user’s computer and communicates with a web server to send requests for information.)
A. दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 गलत हैं। (Both statements 1 and 2 are incorrect.)
B. दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 सही हैं। (Both statements 1 and 2 are correct.)
C. वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है। (Statement 1 is correct and statement 2 is incorrect.)
D. वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है। (Statement 1 is incorrect and statement 2 is correct.)
Ans: B. दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 सही हैं।
Q. 20. हैकर्स (hackers) या दुर्भावपूर्ण (malicious) सॉफ्टवेयर (जैसे कि वर्म (worms)) को नेटवर्क या इंटरनेट के माध्यम से आपके कम्प्युटर तक पहुँचने से रोकने में कौन सहायता करता है? (Who helps prevent hackers or malicious software (like worms) from accessing your computer through the network or the internet?)
A. यूडीपी (UDP)
B. टीसीपी (TCP)
C. फायरवॉल (Firewall)
D. आईपी (IP)
Ans: C. फायरवॉल (Firewall)
Q. 21. ——– अकाउंट (account) एक विशेष अकाउंट है जिनका इस्तेमाल विंडोज 10 में सिस्टम सेटिंग या अन्य लोगों के अकाउंट में कुछ बदलाव करने के लिए किया जाता है। (——– account is a special account used to make changes to system settings or other people’s accounts in Windows 10.)
A. एडमिनिस्ट्रेटर (Administrator)
B. स्टैंडर्ड (Standard)
C. कैजुअल (Casual)
D. सुपर (Super)
Ans: A. एडमिनिस्ट्रेटर (Administrator)
Q. 22. Document में सभी परिवर्तनों की निगरानी करने के लिए MS Word 2010 कौन से फीचर्स का उपयोग करता है? (What feature does MS Word 2010 use to monitor all changes in the document?)
A. Track Changes
B. Monitor Changes
C. Edit Documents
D. Let’s Play
Ans. A. Track Changes
Q. 23. Drone क्या है? (What is a drone?)
A. वेब ब्राउजर (Web Browser)
B. वाई-फ़ाई प्रोद्योगिकी (Wi-Fi Technology)
C. एक मानव रहित हवाई वाहन (An Unmanned Aerial Vehicle)
D. वायरलेस चार्जर (Wireless Charger)
Ans. C. एक मानव रहित हवाई वाहन (An Unmanned Aerial Vehicle)
Q. 24. निम्नलिखित में उपयुक्त विकल्प चुनें: (Choose the correct option from the following:)
A. मोज़िला फायरफॉक्स, सफारी, गूगल क्रोम वेब ब्राउजर के उदाहरण हैं। (Mozilla Firefox, Safari, Google Chrome are examples of web browsers.)
B. विंडोज 7, एण्ड्रोइड, लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण हैं। (Windows 7, Android, Linux are examples of operating systems.)
C. मॉनिटर, प्रिन्टर, वेबकैम हार्डवेयर डिवाइसेज के उदाहरण हैं। (Monitor, Printer, Webcam are examples of hardware devices.)
D. सभी विकल्प सही हैं। (All options are correct.)
Ans. D. सभी विकल्प सही हैं। (All options are correct.)
Q. 25. MICR का पूरा रूप क्या है? (What is the full form of MICR?)
A. माउस इंटर कोडिंग रिकग्निशन (Mouse Inter Coding Recognition)
B. मेग्नेटिक इंटर कोडिंग रिकग्निशन (Magnetic Inter Coding Recognition)
C. मेग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकग्निशन (Magnetic Ink Character Recognition)
D. मेन इंटर कोडिंग रिकग्निशन (Main Inter Coding Recognition)
Ans. C. मेग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकग्निशन (Magnetic Ink Character Recognition)
Q. 26. निम्नलिखित में से कौन इम्पैक्ट प्रिंटर का एक उदाहरण है? (Which of the following is an example of an impact printer?)
A. लेजर प्रिंटर (Laser Printer)
B. इंक जेट प्रिंटर (Inkjet Printer)
C. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer)
D. उपरोक्त में से कोई नहीं (None of the above)
Ans. C. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer)
Q. 27. आज इंटरनेट बैंकिंग ——– का उपयोग करता है, जो एक सुरक्षित वेबसाइट का उपयोग करने के अलावा लेन-देन को और सुरक्षित बनाने के लिए अतिरिक्त क्रेडेंशियल्स सुरक्षा तत्व के रूप में ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजता है। (Today, Internet banking uses ——– to make transactions more secure by sending additional security credentials to the customer’s registered mobile number besides using a secure website.)
A. ओपन ट्रांजैक्शन पासवर्ड (Open Transaction Password)
B. ओपन टाइम पासवर्ड (Open Time Password)
C. पीडीएफ (PDF)
D. वन टाइम पासवर्ड (One Time Password)
Ans. D. वन टाइम पासवर्ड (One Time Password)
Q. 28. ———– एक शक्तिशाली रिलेशनल डेटा बेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग डेटा के साथ जानकारी को ट्रैक करने, साझा करने और रिपोर्ट करने के लिए किया जा सकता है। (———– is a powerful relational database management software used for tracking, sharing, and reporting data.)
A. एमएस – वर्ड 2013 (MS Word 2013)
B. एमएस – एक्सेस 2010 (MS Access 2010)
C. एमएस – आउटलुक 2010 (MS Outlook 2010)
D. एमएस – एक्सेल 2010 (MS Excel 2010)
Ans. B. एमएस – एक्सेस 2010 (MS Access 2010)
Q. 29. एमएस एक्सेस 2010 में डिफ़ॉल्ट डेटा टाइप क्या होता है? (What is the default data type in MS Access 2010?)
A. नंबर (Number)
B. टेक्स्ट (Text)
C. करेंसी (Currency)
D. वर्चर (Varchar)
Ans. B. टेक्स्ट (Text)
Q. 30. एमएस एक्सेस 2010 में इंडेक्सेस क्यों बनाए जाते हैं? (Why are indexes created in MS Access 2010?)
A. यह तेजी से रिकॉर्ड खोजने और सॉर्ट करने के लिए एक्सेस की सहायता कर सकते हैं। (It helps Access to quickly find and sort records.)
B. यह डेटाबेस के लॉजिकल व्यू को बदल सकते हैं। (It can change the logical view of the database.)
C. यह डेटाबेस के डिज़ाइन दृश्य को बदल सकते हैं। (It can change the design view of the database.)
D. एमएस एक्सेस 2010 में इसका कोई उपयोग नहीं है। (It has no use in MS Access 2010.)
Ans. A. यह तेजी से रिकॉर्ड खोजने और सॉर्ट करने के लिए एक्सेस की सहायता कर सकते हैं। (It helps Access to quickly find and sort records.)
Q31. एस क्यू एल (SQL) का पूरा रूप क्या है? (What is the full form of SQL?)
A. स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लेंगवेज (Structured Query Language)
B. स्ट्रक्चर्ड क्वेश्चन लेंगवेज (Structured Question Language)
C. स्माल क्वेरी लेंगवेज (Small Query Language)
D. सोफिस्टिकेटेड क्वेश्चन लिस्ट (Sophisticated Question List)
Ans: A. स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लेंगवेज (Structured Query Language)
Q32. एमएस वर्ड 2010 में आपको कौन सा मेनू टैब फॉन्ट शैली बदलने की अनुमति देता है? (Which menu tab in MS Word 2010 allows you to change the font style?)
A. फॉर्मेट टैब (Format Tab)
B. फॉन्ट टैब (Font Tab)
C. होम टैब (Home Tab)
D. रिव्यू टैब (Review Tab)
Ans: C. होम टैब (Home Tab)
Q33. एमएस-एक्सेल 2010 में फंक्शन विभाजक द्वारा विभाजित संख्या के बाद शेष राशि प्रदर्शित करेगा? (Which function in MS Excel 2010 displays the remainder after division?)
A. mod()
B. fact()
C. round()
D. div()
Ans: A. mod()
Q34. एमएस-एक्सेस 2010 में किसी आइटम की कीमत को संचित करने के लिए कौन सा डेटा प्रकार उपयोग करना बेहतर है? (Which data type is better for storing the price of an item in MS Access 2010?)
A. करेंसी (Currency)
B. आटोनंबर (Autonumber)
C. नंबर (Number)
D. टेक्स्ट (Text)
Ans: A. करेंसी (Currency)
Q35. निम्नलिखित में से किसको व्यक्तिगत सूचना प्रबंधक (Personal Information Manager) के रूप में भी जाना जाता है? (Which of the following is also known as a Personal Information Manager?)
A. माइक्रोसॉफ़्ट आउटलूक (Microsoft Outlook)
B. माइक्रोसॉफ़्ट पेंट (Microsoft Paint)
C. Microsoft ओवरलुक (Microsoft Overlook)
D. माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेस (Microsoft Access)
Ans: A. माइक्रोसॉफ़्ट आउटलूक (Microsoft Outlook)