RSCIT Exam Paper 26 November 2017: Solved English and Hindi

RSCIT Exam Paper 26 November 2017 Solved English and Hindi

RSCIT Exam Paper 26 November 2017 Overview:

The RSCIT Exam conducted on 26 November 2017 by the Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL) in collaboration with Vardhman Mahaveer Open University (VMOU) is a key exam for anyone building foundational IT knowledge. This exam date covered essential computer concepts with 35 questions focusing on digital skills and basics of IT.

For students preparing for future RSCIT exams, we’ve provided the solved questions and answers in both English and Hindi. Reviewing this material will help students understand the type of questions commonly asked, making preparation for upcoming exams much easier and more effective.

RSCIT Exam November 2017Details
CourseRajasthan State Certificate in Information Technology (RSCIT)
Course ProviderRajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL)
Exam NameRSCIT Exam 2017
Exam Date26 November 2017
Exam Conducted ByVardhman Mahaveer Open University (VMOU)
Total Questions35
Minimum Passing Marks28
Exam Result ReleasedYes

RSCIT 26 November 2017 Exam Paper Solved: Complete Solutions in English and Hindi

Q1. _ टॉगल कुंजिया हैं ? (Which of the following are toggle keys?)

A. स्क्रोल लॉक कुंजी (Scroll Lock Key)
B. कैप्स (Caps) लॉक (Caps Lock)
C. नम (Num) लॉक (Num Lock)
D. उपरोक्त सभी (All of the above)

Ans: D. उपरोक्त सभी (All of the above)

Q2. विंडोज 10 के ‘विंडोज मोबिलिटी सेंटर’ में कौन सी उपयोगिता उपलब्ध है ? (Which utility is available in Windows 10’s ‘Windows Mobility Center’?)

A. डिस्प्ले कंट्रोल (Display Control)
B. स्पीकर वॉल्यूम (Speaker Volume)
C. A और B (A and B)
D. उपरोक्त में से कोई नहीं (None of the above)

Ans: C. A और B (A and B)

Q3. एम्बेडेड भौतिक वस्तुओं (embedded physical objects) का नेटवर्क है जो इलेक्ट्रॉनिक, सॉफ्टवेयर, सेंसर और नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ इन वस्तुओं को क्लाउड (cloud) पर डेटा एकत्र करने और विनिमय करने में सक्षम बनाता है ? ( is a network of embedded physical objects that enables these objects to collect and exchange data in the cloud with electronic, software, sensor, and network connectivity?)

A. IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) (Internet of Things)
B. सिंक सेंटर (Sync Center)
C. ब्राइटनेस (Brightness)
D. स्क्रीन रोटेशन (Screen Rotation)

Ans: A. IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) (Internet of Things)

Q4. विंडोज एक्सेल 2010 में चयनित सेल रेंज के दो या अधिक पाठ (text) स्ट्रिंग्स (strings) को एक साथ शामिल करने के लिए आप किस फंक्शन का उपयोग कर सकते हैं ? (Which function can you use to combine two or more text strings in a selected cell range in Windows Excel 2010?)

A. CONCAT
B. JOIN
C. CONCATENATE
D. JOINSTR

Ans: C. CONCATENATE

Q5. एम एस एक्सेस 2010 में इंडेक्स प्रॉपर्टी कौन सी है ? (Which is the index property in MS Access 2010?)

A. No
B. Yes (No Duplicates)
C. Yes (Duplicates OK)
D. उपरोक्त सभी (All of these)

Ans: D. उपरोक्त सभी (All of these)

Q6. जब हम आउटलुक 2010 में बातचीत (मेल) को साफ करते हैं, तो क्या होगा ? (What happens when we clean up conversations (mail) in Outlook 2010?)

A. यह वर्तमान मेल को हटा देगा (It will delete the current mail)
B. यह सभी मेल को हटा देगा (It will delete all mails)
C. यह वर्तमान में देखने वाले मेल से संबंधित सभी वार्तालाप को हटा देगा। (It will delete all conversations related to the currently viewed mail.)
D. उपरोक्त सभी (All of the above)

Ans: C. यह वर्तमान में देखने वाले मेल से संबंधित सभी वार्तालाप को हटा देगा। (It will delete all conversations related to the currently viewed mail.)

Q7. ‘स्टार टोपोलोजी’ में लिंक और नोड्स कैसे जुड़े होते हैं ? (How are links and nodes connected in ‘Star Topology’?)

A. प्रत्येक नोड अन्य नोड्स के साथ एक केबल से जुड़ा हुआ होता है। (Each node is connected to other nodes with a cable.)
B. प्रत्येक नेटवर्क होस्ट पॉइंट-टू-पॉइंट कनेक्शन के साथ एक केंद्रीय हब से जुड़ा होता है। (Each network host is connected to a central hub with a point-to-point connection.)
C. A और B (A and B)
D. उपरोक्त में से कोई नहीं (None of the above)

Ans: B. प्रत्येक नेटवर्क होस्ट पॉइंट-टू-पॉइंट कनेक्शन के साथ एक केंद्रीय हब से जुड़ा होता है। (Each network host is connected to a central hub with a point-to-point connection.)

Q8. ________ एक इनपुट डिवाइस है जो कम्प्यूटर में ऑडियो डेटा को इनपुट करता है ? (________ is an input device that inputs audio data into the computer?)

A. स्पीकर (Speaker)
B. वॉल्यूम कंट्रोल (Volume Control)
C. माइक्रोफोन (Microphone)
D. वाईफाई (WiFi)

Ans: C. माइक्रोफोन (Microphone)

Q9. कैश मेमोरी के लाभ नहीं हैं ? (Which of the following is not a benefit of cache memory?)

A. कैश मेमोरी मुख्य मेमोरी की तुलना में तेज होती है। (Cache memory is faster than main memory.)
B. कैश मेमोरी में सीमित क्षमता होती है। (Cache memory has limited capacity.)
C. यह अस्थायी उपयोग के लिए डेटा संग्रहीत करता है। (It stores data for temporary use.)
D. यह उस प्रोग्राम को संग्रहीत करता है जिसे थोड़े समय के लिए संग्रहीत किया जा सकता हो। (It stores the program that can be kept for a short time.)

Ans: B. कैश मेमोरी में सीमित क्षमता होती है। (Cache memory has limited capacity.)

Q10. कंट्रोल पेनल में, सिस्टम और सुरक्षा (System and Security) सुविधा होती हैं जैसे कि:- (In the Control Panel, System and Security features include:)

A. हार्डवेयर जोड़ना (Adding hardware)
B. विंडोज फायरवाल (Windows Firewall)
C. सॉफ़्टवेयर को जोड़ना और हटाना (Adding and removing Software)
D. उपरोक्त में से कोई नहीं (None of the above)

Ans: A. हार्डवेयर जोड़ना (Adding hardware)

Q11. एमएस एक्सेल में, _______ पंक्तियों और स्तंभों का प्रतिच्छेदन है ? (In MS Excel, _______ is the intersection of rows and columns?)

A. फॉर्मूला (Formula)
B. फील्ड (Field)
C. सेल (Cell)
D. पाइवोट टेबल (Pivot Table)

Ans: C. सेल (Cell)

Q12. विंडोज 10 में इस्तेमाल तकनीक जो कि रिमोट स्क्रीन या मॉनिटर को वायरलेस रूप से उसकी छवि में परिवर्तित करने के लिए इस्तेमाल होती है ? (The technology used in Windows 10 that wirelessly converts an image to a remote screen or monitor is?)

A. स्क्रीन कास्ट (Screen Cast)
B. पुश बटन (Push Button)
C. मिररिंग (Mirroring)
D. वायरलेस (Wireless)

Ans: C. मिररिंग (Mirroring)

Q13. ________ दुर्भावनापूर्ण (malicious) सॉफ्टवेयर को नेटवर्क या इंटरनेट के माध्यम से आपके कंप्यूटर तक पहुँच प्राप्त करने से रोक सकता है ? (________ can prevent malicious software from gaining access to your computer via the network or internet?)

A. फ़ायरवॉल (Firewall)
B. फीवरवॉल (Fever wall)
C. वायरस (Virus)
D. एंटीवायरस (Antivirus)

Ans: A. फ़ायरवॉल (Firewall)

Q14. प्रिंटर की आउटपुट गुणवत्ता को किसमें मापा जाता है ? (What is the output quality of a printer measured in?)

A. बिट प्रति सेकंड (Bits per second)
B. डॉट्स प्रति इंच (Dots per inch)
C. पावर प्रति सेकंड (Power per second)
D. हर्ट्ज प्रति सेकंड (Hertz per second)

Ans: B. डॉट्स प्रति इंच (Dots per inch)

Q15. _________ एक भौतिक स्थान है जो इंटरनेट सेवा प्रदाता (आई एस पी) द्वारा प्रदान की गई लिंक से जुड़े राउटर की सहायता से वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क (डब्ल्यूएलएएन) पर इंटरनेट का उपयोग प्रदान करता है ? (________ is a physical location that provides internet access over a wireless local area network (WLAN) with the help of a router connected to a link provided by an Internet Service Provider (ISP)?)

A. मोबाइल वाई-फाई हॉटस्पॉट (Mobile Wi-Fi Hotspot)
B. गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store)
C. कीबोर्ड (Keyboard)
D. टोपोलॉजी (Topology)

Ans: A. मोबाइल वाई-फाई हॉटस्पॉट (Mobile Wi-Fi Hotspot)

Q16. विंडोज 10 में ___________ वेब ब्राउज़र ने इंटरनेट एक्सप्लोरर का स्थान ले लिया है ? (In Windows 10, which web browser has replaced Internet Explorer?)

A. यूसी वेब (UC Web)
B. माइक्रोसॉफ़्ट एज (Microsoft Edge)
C. मोज़िला फ़ायरफॉक्स (Mozilla Firefox)
D. ओपेरा मिनी (Opera Mini)

Ans: B. माइक्रोसॉफ़्ट एज (Microsoft Edge)

Q17. निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम का वैध उदाहरण नहीं है ? (Which of the following is not a valid example of an operating system?)

A. लिनक्स (Linux)
B. गूगल क्रोम (Google Chrome)
C. गूगल एण्ड्रोइड (Google Android)
D. एम एस डॉस (MS-Dos)

Ans: B. गूगल क्रोम (Google Chrome)

Q18. एक स्थान जहां प्राप्त ईमेल को रखा जाता है ? (A place where received emails are stored?)

A. ट्रेश (Trash)
B. सब्जेक्ट (Subject)
C. इनबॉक्स (Inbox)
D. सीसी (Cc) और बीसीसी (Bcc)

Ans: C. इनबॉक्स (Inbox)

Q19. वक्तव्य 1: बार कोड रीडर आउटपुट डिवाइस है। वक्तव्य 2: प्रिंटर एक इनपुट डिवाइस है। निम्नलिखित में से उपयुक्त विकल्प चुनें: (Statement 1: The barcode reader is an output device. Statement 2: The printer is an input device. Choose the appropriate option:)

A. दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 गलत हैं। (Both statements 1 and 2 are incorrect.)
B. वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है। (Statement 1 is incorrect and statement 2 is correct.)
C. वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है। (Statement 1 is correct and statement 2 is incorrect.)
D. दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 सही हैं। (Both statements 1 and 2 are correct.)

Ans: C. वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है। (Statement 1 is correct and statement 2 is incorrect.)

Q20. आपके डेटा के साथ सेल में एम्बेडेड एक द्रश्य प्रवृत्ति सारांश देने वाले छोटे चार्ट हैं ? (Embedded small charts that provide a visual trend summary in the cell along with your data are?)

A. एम्बेडेड चार्ट (Embedded Charts)
B. स्पार्कलाइन (Spark Line)
C. बार्डर लाइन (Borderline)
D. चार्ट्स स्टाइलस (Chart Styles)

Ans: B. स्पार्कलाइन (Spark Line)

Q21. निम्न में से कौन सा प्रोटोकॉल ईमेल सेवाओं के लिए उपयोग किया जाता है ? (Which of the following protocols is used for email services?)

A. SMTP
B. SMOP
C. SPOP
D. SUPP

Ans: A. SMTP

Q22. निम्न में से कौन सा वेब ब्राउज़र का एक उदाहरण नहीं है ? (Which of the following is not an example of a web browser?)

A. इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer)
B. ओपेरा (Opera)
C. गूगल (Google)
D. मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स (Mozilla Firefox)

Ans: C. गूगल (Google)

Q23. तालिका में एक पंक्ति (डेटाबेस की) के रूप में भी जाना जाता है ? (What is a row in a table (database) also known as?)

A. फील्ड (Field)
B. रिकॉर्ड (Record)
C. डाटा टाइप (Data Type)
D. उपरोक्त में से कोई नहीं। (None of the above.)

Ans: B. रिकॉर्ड (Record)

Q24. एन.टी.एफ़.एस. (NTFS) का पूरा रूप क्या है ? (What does NTFS stand for?)

A. नॉन ट्रान्सफर फ़ाइल सिस्टम (Non-Transfer File System)
B. नॉन टेक्निकल फोल्डर सिस्टम (Non-Technical Folder System)
C. न्यू टेक्नोलोजी फ़ाइल सिस्टम (New Technology File System)
D. न्यू टेक्नोलोजी फोल्डर सिस्टम (New Technology Folder System)

Ans: C. न्यू टेक्नोलोजी फ़ाइल सिस्टम (New Technology File System)

Q25. वक्तव्य 1: हाई डिस्क इलेक्ट्रोमेग्नेटिक डिस्क का एक उदाहरण है। वक्तव्य 2: ब्लू रे डिस्क ऑप्टिकल डिस्क का एक उदाहरण है। निम्नलिखित में से उपयुक्त विकल्प चुने: (Statement 1: A high disk is an example of an electromagnetic disk. Statement 2: A Blu-ray disk is an example of an optical disk. Choose the appropriate option:)

A. वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है। (Statement 1 is correct and statement 2 is incorrect.)
B. दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 गलत है। (Both statements 1 and 2 are incorrect.)
C. वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है। (Statement 1 is incorrect and statement 2 is correct.)
D. दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 सही हैं। (Both statements 1 and 2 are correct.)

Ans: D. दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 सही हैं। (Both statements 1 and 2 are correct.)

Q26. एमएस-एक्सैस में समान तालिका में अन्य फील्ड की गणना के आधार पर फील्ड बनाने के लिए कौन सा डेटा टाइप का उपयोग किया जाता है ? (In MS Access, which data type is used to create fields based on the calculation of other fields in the same table?)

A. केल्कुलेटेड (Calculated)
B. अटेचमेंट (Attachment)
C. टेक्स्ट (Text)
D. डेट/टाइम (Date/Time)

Ans: A. केल्कुलेटेड (Calculated)

Q27. __________ एनीमेशन (animation) जैसे प्रभाव होते हैं, जब आप एमएस – पावरपाईंट में स्लाइड शो के दौरान एक स्लाइड से दूसरे स्लाइड पर जाते हैं ? (__________ are animation-like effects that occur when you transition from one slide to another in MS PowerPoint during a slideshow?)

A. पाइवोट टेबल (Pivot Table)
B. स्लाइड ट्रान्जीशन (Slide Transition)
C. स्पार्कलाइंस (Spark lines)
D. मेल मर्ज (Mail Merge)

Ans: B. स्लाइड ट्रान्जीशन (Slide Transition)

Q28. किसी डोक्यूमेंट (document) में नया अनुच्छेद (paragraph) दर्ज करने के लिए, ______ कुंजी (key) दबाएँ ? (To enter a new paragraph in a document, press the ______ key?)

A. ENTER
B. ALT
C. ESC
D. CTRL

Ans: A. ENTER

Q29. निम्न सॉफ्टवेयर का उपयोग अक्सर ईमेल एप्लिकेशन के रूप में किया जाता है और इसमें केलेंडर, कार्य प्रबन्धक आदि भी शामिल हैं ? (Which of the following software is often used as an email application and also includes a calendar, task manager, etc.?)

A. एमएस – आउटलुक (MS Outlook)
B. एमएस – एक्सेल (MS Excel)
C. एमएस – एक्सैस (MS Access)
D. एमएस – वर्ड (MS Word)

Ans: A. एमएस – आउटलुक (MS Outlook)

Q30. पावर पॉइंट द्रश्य जो केवल पाठ (शीर्षक और बुलेट) प्रदर्शित करता है ? (The PowerPoint view that displays only text (titles and bullets) is?)

A. स्लाइड शो (Slide Show)
B. समरी (Summary) व्यू (Summary View)
C. आउटलाइन व्यू (Outline View)
D. स्लाइड सोर्टेड व्यू (Slide Sorted View)

Ans: C. आउटलाइन व्यू (Outline View)

Q31. ‘A:\FM\Tutorial\Holiday.bmp’ पते में ‘A’ दर्शाता है ? (In the address ‘A:\FM\Tutorial\Holiday.bmp’, what does ‘A’ indicate?)

A. ड्राइव का नाम (Drive Name)
B. शीर्ष-स्तर फोंल्डर (Top-Level Folder)
C. सबफोंल्डर (Subfolder)
D. फ़ाइल का नाम (File Name)

Ans: A. ड्राइव का नाम (Drive Name)

Q32. वर्कशीट में एक क्षेत्र से स्वरूपण की प्रतिलिपि बनाने के लिए और किसी दूसरे क्षेत्र में लागू करने के लिए आप प्रयोग करेंगे ? (To copy formatting from one area in a worksheet and apply it to another area, you would use?)

A. एडिट (Edit)-> कॉपी फॉर्मेट (Copy Format) और एडिट (Edit)>पेस्ट फॉर्मेट(Paste Format) कमांड का
B. फॉर्मेट (Format)->कॉपी (Copy) में, कॉपी और अप्लाय फोर्मेटिंग (Copy and Apply Formatting) डायलॉग बॉक्स का
C. होम टेब में फॉर्मेट पेंटर बटन का
D. एक्सेल में प्रतिलिपि बनाने पुर फॉर्मेट करने का कोई तरीका नहीं है

Ans: C. होम टेब में फॉर्मेट पेंटर बटन का (Use the Format Painter button in the Home tab.)

Q33. निम्न में से कौन सा कथन सबसे उपयुक्त है ? (Which of the following statements is most appropriate?)

A. उपयोगकर्ता एक स्लाइड से दूसरे स्थान पर जाने के लिए हाइपरलिंक का उपयोग कर सकते हैं। (Users can use hyperlinks to navigate from one slide to another.)
B. उपयोगकर्ता हाइपरलिंक का उपयोग किसी नेटवर्क या इंटरनेट स्थान पर जाने के लिए कर सकते हैं। (Users can use hyperlinks to go to a network or internet location.)
C. उपयोगकर्ता हाइपरलिंक का उपयोग किसी अन्य फ़ाइल या प्रोग्राम में जाने के लिए कर सकते हैं। (Users can use hyperlinks to go to another file or program.)
D. उपरोक्त सभी (All of the above.)

Ans: D. उपरोक्त सभी (All of the above.)

Q34. वाईफाई (WiFi) का पूरा रूप क्या है ? (What does WiFi stand for?)

A. वायरलेस वर्क्स फ़ाइन (Wireless Works Fine)
B. वायरलेस फैक्टरी (Wireless Factory)
C. वायर फायर (Wire Fire)
D. वायरलेस फिडेलिटी (Wireless Fidelity)

Ans: D. वायरलेस फिडेलिटी (Wireless Fidelity)

Q35. निम्न में से कौन सा शब्द एमएस वर्ड से संबधित नहीं है ? (Which of the following terms is not related to MS Word?)

A. क्लिप आर्ट (ClipArt)
B. प्रेजेंटेशन (Presentation)
C. हैडर और फूटर (Header and Footer)
D. बुकमार्क और हायपरलिंक (Bookmarks and Hyperlink)

Ans: B. प्रेजेंटेशन (Presentation)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top