RSCIT Exam Paper 31 July 2022 Overview:
VMOU conducted the RSCIT Certificate exam on 31 July 2022. This exam, organized by Vardhman Mahaveer Open University (VMOU) with support from Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL), is designed to test basic computer skills needed for the Rajasthan State Certificate in Information Technology (RSCIT).
The exam held on 31 July 2022 had 35 questions focused on important computer topics, like basic operations and digital skills. Below, you’ll find solved questions and answers from this exam, provided in both Hindi and English, to help students understand key concepts and confidently prepare for upcoming RSCIT certificate exams.
RSCIT Exam July 2022 | Details |
---|---|
Course | Rajasthan State Certificate in Information Technology (RSCIT) |
Course Provider | Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL) |
Exam Name | RSCIT Exam 2022 |
Exam Date | 31 July 2022 |
Exam Conducted By | Vardhman Mahaveer Open University (VMOU) |
Total Questions | 35 |
Minimum Passing Marks | 28 |
Exam Result Released | Yes |
RSCIT 31 July 2022 Exam Paper Solved: Complete Solutions in English and Hindi
Q. 1. आसानी से पढ़ने के लिए ______ का उपयोग कर सूचना को हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल कॉलम में व्यवस्थित किया जाता है? (To organize information in horizontal and vertical columns for easy reading, ______ is used?)
(A) मेल (Mail)
(B) शीट (Sheet)
(C) बॉक्स (Box)
(D) टेबल (Table)
Answer: D. टेबल (Table)
Q. 2. एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस, जो पेपर मीडिया पर बने पेंसिल के निशानों को स्कैन करता है और पढ़ता है? (An optical input device that scans and reads pencil marks made on paper media?)
(A) ओ. एम. आर (OMR)
(B) मैग्नेटिक टेप (Magnetic Tape)
(C) पंच कार्ड रीडर (Punch Card Reader)
(D) ऑप्टिकल स्कैनर (Optical Scanner)
Answer: D. ऑप्टिकल स्कैनर (Optical Scanner)
Q. 3. डॉक्यूमेंट में सभी परिवर्तनों की निगरानी करने के लिए एम.एस. वर्ड 2010 कौन से फीचर्स का उपयोग करता है? (Which feature does MS Word 2010 use to track all changes in a document?)
(A) एडिट डॉक्यूमेंटस (Edit Documents)
(B) मॉनिटर चेंजेस (Monitor Changes)
(C) ट्रेक चेंजेज (Track Changes)
(D) लेट्स प्ले (Let’s Play)
Answer: C. ट्रेक चेंजेज (Track Changes)
Q. 4. निम्न में से कौन सी कंप्यूटर सिस्टम की विशेषता नहीं है? (Which of the following is not a characteristic of a computer system?)
(A) विविधता (Diversity)
(B) शुद्धता (Accuracy)
(C) गति (Speed)
(D) सोचने की क्षमता (Thinking Ability)
Answer: D. सोचने की क्षमता (Thinking Ability)
Q. 5. कौन सी कीज़ का प्रयोग करने से ‘फाइन्ड व रिप्लेस’का विकल्प खुलता है? (Which keys are used to open the ‘Find and Replace’ option?)
(A) कन्ट्रोल + एफ (Control + F)
(B) कन्ट्रोल + एक्स (Control + X)
(C) कन्ट्रोल + आर (Control + R)
(D) कन्ट्रोल + एच (Control + H)
Answer: D. कन्ट्रोल + एच (Control + H)
Q. 6. आज इन्टरनेट बैंकिंग ______ का उपयोग करता है, जो एक सुरक्षित वेबसाइट को उपयोग करने के अलावा लेन-देन को और सुरक्षित बनाने के लिए अतिरिक्त कैडेंशियल सुरक्षा तत्व के रूप में प्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजते हैं? (Today, internet banking uses ______, which sends an additional credential security element to the user’s registered mobile number to make transactions more secure, besides using a secure website?)
(A) ओपन ट्रान्जेक्शन पासवर्ड (Open Transaction Password)
(B) ओपन टाइम पासवर्ड (Open Time Password)
(C) वन टाइम पासवर्ड (One Time Password)
(D) पीडीएफ (PDF)
Answer: C. वन टाइम पासवर्ड (One Time Password)
Q. 7. इनमें से कौन सा कंप्यूटर डाटा के भण्डारण क्षमता, प्रदर्शन और डाटा प्रोसेसिंग शक्तिशाली कप्यूटर है? (Which of the following is a powerful computer in terms of data storage capacity, performance, and data processing?)
(A) माइक्रो कम्प्यूटर (Micro Computer)
(B) सुपर कम्प्यूटर (Super Computer)
(C) पामटॉप कम्प्यूटर (Palm Top Computer)
(D) मेनफ्रेम कम्प्यूटर (Mainframe Computer)
Answer: B. सुपर कम्प्यूटर (Super Computer)
Q. 8. gov, .edu, .mil और .net के एक्सटेन्शनों को ______ कहा जाता है? (The extensions .gov, .edu, .mil, and .net are referred to as ______?)
(A) डी.एन.एस. (DNS)
(B) ई-मेल की निशानियाँ (Email Signatures)
(C) टॉप लेवल डोमेन (Top Level Domain)
(D) वेबमशीन एड्रेस (Web Machine Address)
Answer: C. टॉप लेवल डोमेन (Top Level Domain)
Q. 9. विन्डोज़ में किसी भी फाईल अथवा फोल्डर को स्थायी रूप से मिटाने हेतु प्रयुक्त किया जाता है? (What is used to permanently delete any file or folder in Windows?)
(A) Shift + Delete + Enter
(B) Ctrl + Shift + Delete
(C) Shift + Delete + Space Bar
(D) Ctrl + Shift + D
Answer: A. Shift + Delete + Enter
Q. 10. निम्नलिखित कथनों में से असत्य कथन है? (Which of the following statements is false?)
(A) सी.आर.टी. मॉनीटर सबसे अधिक पतला मॉनीटर होता है। (CRT monitors are the thinnest monitors.)
(B) डॉट मैट्रिक्स सर्वाधिक गति वाला कम्प्यूटर है। (Dot matrix is the fastest computer.)
(C) कैग मैमोरी मुख्य मैमोरी से धीमी है। (Cache memory is slower than main memory.)
(D) बार कोड रीडर एक इनपुट उपकरण है। (A barcode reader is an input device.)
(A) a और b (a and b)
(B) a, b और c (a, b, and c)
(C) c और d (c and d)
(D) a और d (a and d)
Answer: B. a, b और c (a, b, and c)
Q. 11. ऐसी कौन सी मेमोरी है जिसका प्रयोग RAM द्वारा अधिक बार प्रयोग में आने वाली सूचना को संग्रहित करने के लिए किया जाता है? (Which memory is used to store frequently accessed information by RAM?)
(A) मुख्य मेमोरी (Main Memory)
(B) कैश मेमोरी (Cache Memory)
(C) रजिस्टर (Register)
(D) रोम (ROM)
Answer: B. कैश मेमोरी (Cache Memory)
Q. 12. एक फाईल जिसमें पूर्वानिर्धारित सैटिंग्स का प्रयोग सामान्य प्रेसेंटेशन (प्रस्तुतीकरण/डॉक्यूमेंट) के बनाने में किया जाता है ______ कहलाता है? (A file that uses predefined settings to create a standard presentation (document) is called ______?)
(A) पैटर्न (Pattern)
(B) मॉडल (Model)
(C) टेम्प्लेट (Template)
(D) ब्लूप्रिंट (Blueprint)
Answer: C. टेम्प्लेट (Template)
Q. 13. किस प्रकार का व्यक्तिगत ई-मेल खाता आम तौर पर अपने कम्प्यूटर पर ई-मेल डाउनलोड करने के लिए उपयोग किया जाता है? (Which type of personal email account is typically used to download emails to your computer?)
(A) माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज (Microsoft Exchange)
(B) POP3
(C) IMAP
(D) HTTP
Answer: B. POP3
Q. 14. ______ एक छोटी सी तस्वीर है जो एक प्रोग्राम, फोल्डर या प्रोग्राम फंक्शन का प्रतिनिधित्व करती है और जब इन पर डबल क्लिक किया जाता है तो उपयोगकर्ता के यूजर इंटरफेस में प्रदर्शित होता है? (______ is a small picture that represents a program, folder, or program function and appears in the user’s interface when double-clicked?)
(A) टास्कबार (Taskbar)
(B) आइकन्स (Icons)
(C) कमाण्ड (Command)
(D) सिस्टम ट्रे (System Tray)
Answer: B. आइकन्स (Icons)
Q. 15. राज ई-वॉलेट किस तरह का सॉफ्टवेयर है? (What type of software is Raj e-wallet?)
(A) डॉक्यूमेन्ट मैनेजमेंट सिस्टम (Document Management System)
(B) नेटवर्क मैनेजमेंट सिस्टम (Network Management System)
(C) सॉफ्टवेयर मैनेजमेंट सिस्टम (Software Management System)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of the Above)
Answer: D. उपरोक्त में से कोई नहीं (None of the Above)
Q. 16. विडोज 10 का कौन सा इनबिल्ट ऑप्शन हमें एक स्क्रीन चार विडोज तक स्थानांतरित करने की अनुमति देता है? (Which built-in option in Windows 10 allows us to snap four windows on one screen?)
(A) असिस्ट (Assist)
(B) स्नेप असिस्ट (Snap Assist)
(C) स्क्रीन असिस्ट (Screen Assist)
(D) पिंट स्क्रीन असिस्ट (Print Screen Assist)
Answer: B. स्नेप असिस्ट (Snap Assist)
Q. 17. ड्रोन क्या है? (What is a drone?)
(A) एक मानव रहित हवाई वाहन (An unmanned aerial vehicle)
(B) वाई फाई प्रोद्योगिकी (Wi-Fi technology)
(C) वेब ब्राउजर (Web browser)
(D) वायरलेस चार्जर (Wireless charger)
Answer: A. एक मानव रहित हवाई वाहन (An unmanned aerial vehicle)
Q. 18. डोमेन नाम का पता लगाने और उसे इंटरनेट प्रोटोकाल एसमें अनुवाद करने के लिए निम्न में से कौन उत्तरदायी है? (Who is responsible for resolving a domain name and translating it into an Internet Protocol address?)
(A) एचटीटीपी (HTTP)
(B) एचटीटीपीएस (HTTPS)
(C) डीएनएम (DNM)
(D) यूआरएल (URL)
Answer: C. डीएनएम (DNM)
Q. 19. दस्तावेज में हाइपरलिंक डालने की शॉर्टकट जी क्या है? (What is the shortcut key to insert a hyperlink in a document?)
(A) Ctrl + H
(B) Ctrl + L
(C) Ctrl + K
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of the above)
Answer: C. Ctrl + K
Q. 20. एम.एस. 2010 में ______ फंक्शन, विभाजक द्वारा किसी संख्या को विभाजित करने के बाद शेष राशि प्रदर्शित करेगा? (In MS Excel 2010, which function displays the remainder after dividing a number by a divisor?)
(A) Round ()
(B) Fact ()
(C) MOD ()
(D) DIV ()
Answer: C. MOD ()
Q. 21. निम्नलिखित में से किसको व्यक्तिगत सूचना प्रबन्धक के रूप में भी जाना जाता है? (Which of the following is also known as a personal information manager?)
(A) माइक्रोसॉफ्ट पेंट (Microsoft Paint)
(B) माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook)
(C) माइक्रोसॉफ्ट ओवरलुक (Microsoft Overlook)
(D) माइक्रोसॉफ्ट एक्सैस (Microsoft Access)
Answer: B. माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook)
Q. 22. निम्नलिखित में से कौन से लाभ PMJDY से जुड़े हैं? (Which of the following benefits are associated with PMJDY?)
(A) 5000/- तक की ओवरडापट सुविधा (Overdraft facility up to 5000/-)
(B) 1,00,000/- रुपये का दुर्घटना बीमा कवर (Accident insurance cover of 1,00,000/- rupees)
(C) 30,000/- रूपये का जीवन बीमा कवर (Life insurance cover of 30,000/- rupees)
(D) अपरोक्त सभी (All of the above)
Answer: D. अपरोक्त सभी (All of the above)
Q. 23. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (बीएसबीवाई) का लाभ किस प्रकार के रोगी को मिल सकता है? (Who can benefit from the Bhama Shah Health Insurance Scheme (BSBY)?)
(A) ओपीडी (वाह्य रोगी विभाग) (OPD – Outpatient Department)
(B) आईपीडी (आन्तरिक रोगी विभाग) (IPD – Inpatient Department)
(C) ओपीडी और आईपीडी दोनों (Both OPD and IPD)
(D) इनमें से कोई नहीं (None of these)
Answer: C. ओपीडी और आईपीडी दोनों (Both OPD and IPD)
Q. 24. प्रेजेंटेशन में विद्यमान सभी स्लाइड का एक जैसा प्रदर्शन चाहने के लिए आप निम्न में से क्या उपयोग करेंगे? (What would you use to ensure all slides in a presentation have a uniform appearance?)
(A) स्लाइड ऑप्शन ऐड करना (Add Slide Option)
(B) आउटलाइन व्यू (Outline View)
(C) स्लाइड लेआउट विकल्प (Slide Layout Option)
(D) प्रेजेंटेशन डिजाइन टेंप्लेट (Presentation Design Template)
Answer: D. प्रेजेंटेशन डिजाइन टेंप्लेट (Presentation Design Template)
Q. 25. एम.एस. वर्ड में ______ हमें विभिन्न व्यक्तियों की एकही पत्र भेजने के लिए सक्षम बनाता है? (In MS Word, ______ allows us to send the same letter to different individuals?)
(A) मेल जोइन (Mail Join)
(B) मेल पेस्ट (MailPaste)
(C) मेल इन्सर्ट (Mail Insert)
(D) मेलमर्ज (Mail Merge)
Answer: D. मेलमर्ज (Mail Merge)
Q. 26. रिस्टोर प्वाइंट सेट करने पर, अगर कंप्यूटर क्रश हो जाए तो निम्न में से क्या? हम वापस रिस्टोर कर सकते हैं? (When a restore point is set, what can we restore if the computer crashes?)
(A) विंडोज रजिस्ट्री रिस्टोर करना (Restore Windows Registry)
(B) सिस्टम फाइल, इंस्टॉल्ड एप्लीकेशन को रिस्टोर करना। (Restore system files, installed applications.)
(C) विडोज रजिस्ट्री रिस्टोर करना, सिस्टम फाइल, इंस्टॉल्ड एप्लीकेशन को रिस्टोर करना दोनों विकल्प सही है। (Both options are correct: Restore Windows Registry and restore system files, installed applications.)
(D) उपरोक्त सभी गलत हैं। (All of the above are incorrect.)
Answer: C. विडोज रजिस्ट्री रिस्टोर करना, सिस्टम फाइल, इंस्टॉल्ड एप्लीकेशन को रिस्टोर करना दोनों विकल्प सही है। (Both options are correct: Restore Windows Registry and restore system files, installed applications.)
Q. 27. एम.एस.एक्सेल में एक टेबल है जिसमें 0 से 10 तक अंक हैं अगर आपको उस टेबल में 5 से बड़ी संख्याओं का योग करना है, अर्थात जोड़ना हो तो निम्न में से कौन सा फार्मूला उपयुक्त रहेगा? (In MS Excel, if you have a table with numbers from 0 to 10, which formula will be suitable to sum numbers greater than 5?)
(A) =SUM(A2:A8)
(B) =SUM(A2:A8,”<0″)
(C) =SUMIF(A2:A8,”>5″)
(D) =SUMIF(A2:A8,”<0″)
Answer: C. =SUMIF(A2:A8,”>5″)
Q. 28. एम.एस. पावरपोइंट 2010 की फाइल बंद करने के लिए किस तरीके का इस्तेमाल किया जाता है? सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें? (What method is used to close a file in MS PowerPoint 2010? Choose the most appropriate option.)
(A) फाइल टैब पर क्लिक करें और फिर क्लोज विकल्प पर क्लिक करें। (Click on the File tab and then click on the Close option.)
(B) आप विंडो के ऊपरी दायें भाग पर दिखाई देने वाले क्लोज बटन पर क्लिक कर सकते हैं। (You can click on the Close button visible at the upper right corner of the window.)
(C) कीबोर्ड की शॉर्टकट Ctrl + W का प्रयोग कर सकते हैं। (You can use the keyboard shortcut Ctrl + W.)
(D) उपरोक्त सभी (All of the above)
Answer: D. उपरोक्त सभी (All of the above)
Q. 29. सोशल नेटवर्किंग साइट के उदाहरण हैं? (Examples of social networking sites are?)
(A) फेसबुक (Facebook)
(B) ट्विटर (Twitter)
(C) इंस्टाग्राम (Instagram)
(D) उपरोक्त में सभी (All of the above)
Answer: D. उपरोक्त में सभी (All of the above)
Q. 30. किस डेटा ट्रांसफर माध्यम की डेटा स्थानान्तरण की दर सबसे अधिक है? (Which data transfer medium has the highest data transfer rate?)
(A) ट्विस्टेड केबल (Twisted Cable)
(B) सह अक्षीय केबल (Co-Axial Cable)
(C) आप्टिकल फाइबर (Optical Fibre)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of these)
Answer: C. आप्टिकल फाइबर (Optical Fibre)
Q. 31. वापरलेस नेटवर्क डाटा ट्रांसमिट करने के लिए ______ प्रयोग किया जाता है? (For transmitting data in a wireless network, ______ is used?)
(A) माइक्रोवेव (Microwave)
(B) इंफ्रारेड (Infrared)
(C) रेडियो चैनल (Radio Channel)
(D) उपरोक्त सभी (All of the Above)
Answer: D. उपरोक्त सभी (All of the Above)
Q. 32. एम.एस. एक्सेस 2010 में उपयोगकर्ता द्वारा कौन से डेटा प्रकार दर्जया बदला नहीं जा सकता है? सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें। (Which data type entered by the user in MS Access 2010 cannot be changed? Choose the most appropriate option.)
(A) आटो टेक्स्ट (Auto Text)
(B) डेट/टाइम (Date/Time)
(C) ऑटो नम्बर (Auto Number)
(D) उपरोक्त सभी (All of the Above)
Answer: C. ऑटो नम्बर (Auto Number)
Q. 33. पावर प्वाइंट के प्रस्तुतीकरण में प्रतिरूप (डुप्लीकेट) स्लाइड को जोड़ने के लिए कौन-कौन सी चीज़ को मिलाकर प्रयोग करते हैं? (What combination of keys is used to add a duplicate slide in a PowerPoint presentation?)
(A) Ctrl + X
(B) Ctrl + N
(C) Ctrl + M
(D) Ctrl + Z
Answer: C. Ctrl + M
Q. 34. निम्न को सुमेलित कीजिये-
- (a) Ctrl + Shift + C (i) बदलने हेतु
- (b) Ctrl + Z (ii) पाठ का संरेखन
- (c) Ctrl + L (iii) फॉन्ट परिवर्तन
- (d) Ctrl + H (iv) पूर्ववत्
- (v) फार्मेट पेंटर (vi) चिपकाने हेतु
- (v) फार्मेट पेंटर (vi) चिपकाने हेतु
(Match the following: (a) Ctrl + Shift + C (b) Ctrl + Z (c) Ctrl + L (d) Ctrl + H (i) For replace (ii) Text alignment (iii) Font change (iv) Undo (v) Format painter (vi) For paste)
(A) (v) (iii) (ii) (i)
(B) (v) (iv) (ii) (i)
(C) (vi) (iv) (ii) (i)
(D) (iii) (ii) (i) (v)
Answer: B. (v) (iv) (ii) (i)
Q. 35. इंटरनेट पर कम्प्यूटर ______ के माध्यम से विशिष्ट रूपसे पहचाना जाता है? (A computer on the internet is uniquely identified by ______?)
(A) ईमेल पता (Email address)
(B) वेब पता (Web address)
(C) आईपी पता (IP address)
(D) घर का पता (Home address)
Answer: C. आईपी पता (IP address)