RSCIT Exam Paper 18 August 2024 Overview:
The RSCIT (Rajasthan State Certificate Course in Information Technology) exam, organized by Vardhman Mahaveer Open University (VMOU) in partnership with Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL), was held on August 18, 2024, from 10 to 11 AM. This exam is key for students looking to earn a certificate in IT basics, which can boost their digital skills and open up career opportunities. The paper includes multiple-choice questions (MCQs) that test knowledge in areas like computer fundamentals, internet use, and essential IT applications.
To help students better prepare, we are providing solved paper questions and answers from the August 18, 2024, exam in both Hindi and English. This solved paper aims to clarify important concepts, build confidence, and support students in earning their RSCIT certificate.
RSCIT Exam August 2024 | Details |
---|---|
Course | Rajasthan State Certificate in Information Technology (RSCIT) |
Course Provider | Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL) |
Exam Name | RSCIT Exam 2024 |
Exam Date | 18 August 2024 |
Exam Conducted By | Vardhman Mahaveer Open University (VMOU) |
Total Questions | 35 |
Minimum Passing Marks | 28 |
Exam Result Released | Yes |
RSCIT 18 August 2024 Exam Paper Solved: Complete Solutions in English and Hindi
Q.1. विण्डोज 10 में इंटरनेट एक्सप्लोरर को किस वेब ब्राउजर से बदल दिया गया है? (Which web browser replaced Internet Explorer in Windows 10?)
(A) विण्डोज स्टोर (Windows Store)
(B) माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge)
(C) गूगल क्रोम (Google Chrome)
(D) माइक्रोसॉफ्ट क्रोम (Microsoft Chrome)
Answer: (B) माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge)
Q.2. निम्नलिखित में से कौनसी विण्डोज यूटिलिटी अनावश्यक फाइलों को मिटा देती है? (Which Windows utility deletes unnecessary files?)
(A) बैकअप और रिस्टोर विजार्ड (Backup and Restore Wizard)
(B) डिस्क क्लीन-अप (Disk Cleanup)
(C) डिस्क डीफ्राग्मेंटर (Disk Defragmenter)
(D) फायरवॉल (Firewall)
Answer: (B) डिस्क क्लीन-अप (Disk Cleanup)
Q.3. दुर्भावनापूर्ण सॉफ्टवेयर को नेटवर्क या इंटरनेट के माध्यम से आपके कम्प्यूटर तक पहुंचने से रोकने में मदद कर सकता है। (What can help prevent malicious software from accessing your computer via the network or the internet?)
(A) फायरवॉल (Firewall)
(B) टोपोलॉजी (Topology)
(C) बस (Bus)
(D) वायरस (Virus)
Answer: (A) फायरवॉल (Firewall)
Q.4. वर्तमान में विण्डोज 10 में निम्नलिखित में से कौनसा आइकन पृष्ठभूमि में चल रहे प्रोग्राम रखता है? (Which icon in Windows 10 currently keeps track of programs running in the background?)
(A) सिस्टम ट्रे (System Tray)
(B) पॉवर बटन (Power Button)
(C) अकाउण्ट ऑप्शन (Account Option)
(D) टास्कबार (Taskbar)
Answer: (A) सिस्टम ट्रे (System Tray)
Q.5. निम्नलिखित में से कौनसा आपके कम्प्यूटर सिस्टम के लिए दुर्भावनापूर्ण है? (Which of the following is malicious to your computer system?)
(A) अपडेट एण्ड सिक्योरिटी (Update and Security)
(B) एंटीवायरस (Antivirus)
(C) फायरवॉल (Firewall)
(D) वायरस (Virus)
Answer: (D) वायरस (Virus)
Q.6. विण्डोज 10 में एक विण्डो को ‘मैक्सीमाइज’ करने का अर्थ क्या है? (What does it mean to ‘maximize’ a window in Windows 10?)
(A) मेल लिखना (To write mail)
(B) इसे डेस्कटॉप पर फिट करने के लिए विस्तारित करना (To expand it to fit on the desktop)
(C) अंदर केवल फाइलों को ही डालना (To only place files inside)
(D) इसे रीसायकल बिन में खींचना (To drag it to the recycle bin)
Answer: (B) इसे डेस्कटॉप पर फिट करने के लिए विस्तारित करना (To expand it to fit on the desktop)
Q.7. ई-मेल की खामी क्या हो सकती है? (What could be a drawback of email?)
(A) ई-मेल को उपयोगकर्ता तक भौतिक रूप से पहुंचाने की आवश्यकता होती है (Email needs to be physically delivered to the user)
(B) ई-मेल कम्प्यूटर को संक्रमित करते हैं (Emails infect computers)
(C) ई-मेल भेजना बहुत महंगा है (Sending emails is very expensive)
(D) ई-मेल लोड होने में धीमा है (Emails are slow to load)
Answer: (D) ई-मेल लोड होने में धीमा है (Emails are slow to load)
Q.8. किसी ऑब्जेक्ट की प्रॉपर्टीज तक पहुंचने के लिए माउस की किस तकनीक का उपयोग करना होता है? (Which mouse technique is used to access the properties of an object?)
(A) ड्रैगिंग (Dragging)
(B) राइट क्लिकिंग (Right Clicking)
(C) ड्रॉपिंग (Dropping)
(D) शिफ्ट क्लिक करना (Shift Clicking)
Answer: (B) राइट क्लिकिंग (Right Clicking)
Q.9. मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण नहीं है: (Which of the following is not an example of a mobile operating system?)
(A) एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम (Android Operating System)
(B) विण्डोज फोन ओएस (Windows Phone OS)
(C) एप्पल आईओएस (Apple iOS)
(D) गूगन जेमिनी (Gugan Gemini)
Answer: (D) गूगन जेमिनी (Gugan Gemini)
Q.10. कोई दस्तावेज मुद्रित होने से पहले कैसा दिखेगा यह जांचने के लिए किस कमाण्ड का उपयोग किया जा सकता है? (Which command can be used to check how a document will look before printing?)
(A) फाइल प्रीव्यू (File Preview)
(B) प्री-प्रिंट (Pre-Print)
(C) प्रिंट प्रीव्यू (Print Preview)
(D) स्टैण्डर्ड प्रीव्यू (Standard Preview)
Answer: (C) प्रिंट प्रीव्यू (Print Preview)
Q.11. डिजिटल हस्ताक्षर किसे प्रमाणिकता प्रदान नहीं कर सकते? (What cannot be authenticated by a digital signature?)
(A) पी.डी.एफ. (PDF)
(B) ईमेल संदेश (Email Message)
(C) वर्ड प्रोसेसिंग दस्तावेज (Word Processing Document)
(D) दस्तावेज की हार्ड कॉपी (Hard Copy of Document)
Answer: (D) दस्तावेज की हार्ड कॉपी (Hard Copy of Document)
Q.12. निम्नलिखित में से किसी उपयोगकर्ता द्वारा इंटरनेट का उपयोग करने से पहले किसकी आवश्यकता होती है? (What is required for a user to use the internet?)
(i) इंटरनेट सेवा (Internet Service)
(ii) मोडम (Modem)
(iii) वेब ब्राउजर (Web Browser)
निम्नलिखित में से उचित विकल्प चुनिए: (Choose the appropriate option from the following:)
(A) केवल (i) (Only (i))
(B) केवल (i) और (ii) (Only (i) and (ii))
(C) केवल (i) और (iii) (Only (i) and (iii))
(D) सभी (i), (ii), (iii) (All (i), (ii), (iii))
Answer: (D) सभी (i), (ii), (iii) (All (i), (ii), (iii))
Q.13. किसी दस्तावेज में एक नया पैराग्राफ दर्ज करने के लिए, कौनसी कुंजी दबाएं? (Which key should be pressed to insert a new paragraph in a document?)
(A) CTRL
(B) ALT
(C) ESC
(D) ENTER
Answer: (D) ENTER
Q.14. जीमेल में कम्पोज पर क्लिक करके: (By clicking on Compose in Gmail:)
(A) आप प्राप्त ईमेल देख सकते हैं (You can view received emails)
(B) आप एक ईमेल संदेश लिख सकते हैं (You can write an email message)
(C) आप दुर्भावनापूर्ण ईमेल देख सकते हैं (You can view malicious emails)
(D) आप भेजे गए ईमेल देख सकते हैं (You can view sent emails)
Answer: (B) आप एक ईमेल संदेश लिख सकते हैं (You can write an email message)
Q.15. जब कॉलम जानकारी प्रदर्शित करने के लिए पर्याप्त बड़ा नहीं होता है, तो निम्नलिखित में से एम. एस. – एक्सेल द्वारा क्या प्रदर्शित किया जाता है? (What does MS Excel display when a column is not wide enough to show the information?)
(A) ####
(B) ****
(C) &&&&
(D) %%
Answer: (A) ####
Q.16. सुरक्षित वेबसाइट से संबंधित कथनों पर विचार कीजिए: (Consider the following statements related to secure websites:)
(i) इसके वेब पते की शुरुआत में हमेशा ‘https://’ होता है। (Its web address always starts with ‘https://’.)
(ii) इसमें ब्राउजर विण्डो फ्रेम में हमेशा एक पैडलॉक साइन होता है। (It always has a padlock sign in the browser window frame.)
(iii) इसमें हमेशा .com डोमेन होता है। (It always has a .com domain.)
निम्नलिखित में से सुरक्षित वेबसाइट सुनिश्चित करने के लिए सही विकल्प चुनिए: (Choose the correct option to ensure a secure website:)
(A) केवल (i) (Only (i))
(B) केवल (ii) (Only (ii))
(C) केवल (i) और (ii) (Only (i) and (ii))
(D) केवल (i) और (iii) (Only (i) and (iii))
Answer: (C) केवल (i) और (ii) (Only (i) and (ii))
Q.17. एम. एस. – पावरप्वाइंट 2010 में यदि आप प्रेजेंटेशन को समाप्त करना चाहते हैं, तो आपको दबाना होगा: (In MS PowerPoint 2010, what key should you press to end the presentation?)
(A) एस्केप कुंजी (Escape Key)
(B) बैकस्पेस कुंजी (Backspace Key)
(C) एन्टर कुंजी (Enter Key)
(D) F1 कुंजी (F1 Key)
Answer: (A) एस्केप कुंजी (Escape Key)
Q.18. निम्नलिखित में से वर्तमान या सक्रिय विण्डो को बंद करने के लिए किस शॉटकट कुंजी का उपयोग किया जाता है? (Which shortcut key is used to close the current or active window?)
(A) Alt+F4
(B) Ctrl+F4
(C) Ctrl+F6
(D) Ctrl+Esc
Answer: (A) Alt+F4
Q.19. निम्नलिखित में से कौनसा एक सर्च इंजन है? (Which of the following is a search engine?)
(A) इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer)
(B) फ्लैश (Flash)
(C) गूगल (Google)
(D) फायरफॉक्स (Firefox)
Answer: (C) गूगल (Google)
Q.20. मेमोरी की इकाइयों टी.बी., के.बी., जी.बी., एम.बी., को सही क्रम में व्यवस्थित कीजिए: (Arrange the memory units TB, KB, GB, MB in the correct order:)
(A) टी. बी. > एम. बी. > जी. बी. > के. बी. (TB > MB > GB > KB)
(B) एम. बी. > जी. बी. > टी. बी. > के. बी. (MB > GB > TB > KB)
(C) टी. बी. > जी. बी. > एम. बी. > के. बी. (TB > GB > MB > KB)
(D) जी. बी. > एम. बी. > के. बी. > टी. बी. (GB > MB > KB > TB)
Answer: (C) टी. बी. > जी. बी. > एम. बी. > के. बी. (TB > GB > MB > KB)
Q.21. एम. एस. – एक्सेल 2010 में निम्नलिखित में से कौनसा चार्ट का प्रकार नहीं है? (Which of the following is not a type of chart in MS Excel 2010?)
(A) एरिया (Area)
(B) रेक्टेंगल (Rectangle)
(C) पाई (Pie)
(D) लाइन (Line)
Answer: (B) रेक्टेंगल (Rectangle)
Q.22. सी. पी. यू. निम्नलिखित दो छोटे घटकों से बना है: (The CPU consists of the following two main components:)
(A) ए.एल.यू. और सी.यू. (ALU and CU)
(B) रैम और रोम (RAM and ROM)
(C) ए. एल. यू. और रैम (ALU and RAM)
(D) रैम और सी.यू. (RAM and CU)
Answer: (A) ए.एल.यू. और सी.यू. (ALU and CU)
Q.23. यदि आप किसी ईमेल संदेश के Bcc बॉक्स में प्राप्तकर्ता का ईमेल पता जोड़ते हैं, तो संदेश की प्रतिलिपि उस प्राप्तकर्ता को भेज दी जाती है और प्राप्तकर्ता का नाम संदेश के अन्य प्राप्तकर्ताओं को दिखाई नहीं देता है। (If you add a recipient’s email address in the Bcc box of an email message, the message is sent to that recipient and the recipient’s name is not visible to other recipients of the message.)
(A) To
(B) Cc
(C) Bcc
(D) Subject
Answer: (C) Bcc
Q.24. निम्नलिखित में से कौन कम्प्यूटर सिस्टम में हार्डवेयर के उदाहरण हैं? (Which of the following are examples of hardware in a computer system?)
(A) इनपुट और आउटपुट डिवाइस (Input and Output Devices)
(B) एम.एस. – वर्ड 2010 और एम. एस. – एक्सेल 2010 (MS Word 2010 and MS Excel 2010)
(C) एम.एस.- पेंट और मैथ टूल (MS Paint and Math Tool)
(D) गूगल क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स (Google Chrome and Mozilla Firefox)
Answer: (A) इनपुट और आउटपुट डिवाइस (Input and Output Devices)
Q.25. ग्राफिकल चित्र जो किसी ऑब्जेक्ट जैसे फाइल, फोल्डर आदि का प्रतिनिधित्व करते हैं: (Graphical images that represent an object such as a file, folder, etc. are:)
(A) टास्क बार आइकन (Taskbar Icon)
(B) डेस्कटॉप (Desktop)
(C) आइकन (Icon)
(D) इनमें से कोई नहीं (None of these)
Answer: (C) आइकन (Icon)
Q.26. एन.वी.एस.पी. – http://www.nvsp.in/ पोर्टल का उपयोग निम्नलिखित में नहीं किया जाता है: (The NVSP – http://www.nvsp.in/ portal is not used for the following:)
(A) मतदाता सूची में नाम खोजने में (Searching for names in the voter list)
(B) अपने बूथ, ए.सी. और पी.सी. को जानने में (Knowing your booth, AC, and PC)
(C) नए मतदाता के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में (Applying online for new voter registration)
(D) मतदाताओं को ईमेल भेजने के लिए (Sending emails to voters)
Answer: (D) मतदाताओं को ईमेल भेजने के लिए (Sending emails to voters)
Q.27. एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है जो शिक्षकों को केवल व्याख्यान देने और ब्लैकबोर्ड पर लिखने की तुलना में अपने पाठ को अधिक गतिशील तरीके से प्रस्तुत करने की अनुमति देता है: (An application software that allows teachers to present their lessons in a more dynamic way than just lecturing and writing on the blackboard is:)
(A) एम. एस. वर्ड (MS Word)
(B) एम. एस. – एक्सेल (MS Excel)
(C) एम. एस. – पावरप्वाइंट (MS PowerPoint)
(D) एम. एस. – एक्सेस (MS Access)
Answer: (C) एम. एस. – पावरप्वाइंट (MS PowerPoint)
Q.28. कम्प्यूटर सिस्टम का प्रत्येक घटक या तो …………. है। (Each component of a computer system is either …………. )
(A) हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर (Hardware or Software)
(B) सॉफ्टवेयर या सी. पी. यू./रैम (Software or CPU/RAM)
(C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर या सिस्टम सॉफ्टवेयर (Application Software or System Software)
(D) इनपुट डिवाइस या आउटपुट डिवाइस (Input Device or Output Device)
Answer: (A) हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर (Hardware or Software)
Q.29. एम. एस. वर्ड में आपको कई दस्तावेजों को एक साथ देखने और तुलना करने की अनुमति देता है: (In MS Word, which feature allows you to view and compare multiple documents at the same time?)
(A) स्प्लिट स्क्रीन (Split Screen)
(B) फुल स्क्रीन (Full Screen)
(C) मिनीमाइज (Minimize)
(D) मैक्सीमाइज (Maximize)
Answer: (A) स्प्लिट स्क्रीन (Split Screen)
Q.30. निम्नलिखित एम. एस. वर्ड विकल्प को उसके विवरण के साथ सुमेलित कीजिए: (Match the following MS Word options with their descriptions:)
इण्डेंट (Indent)
वाटर मार्क (Water Mark)
स्पेसिंग (Spacing)
P. चयनित पैराग्राफ के नीचे रिक्त स्थान जोड़कर पैराग्राफ के बीच अंतर बदलें। (Add space below the selected paragraph to change the spacing between paragraphs.)
Q. पैराग्राफ के बाएं / दाएं भाग में एक निश्चित मात्रा में जाएं। (Move a certain amount to the left/right of the paragraph.)
R. पृष्ठ की सामग्री के पीछे घोस्टेड टेक्स्ट डालें। (Insert ghosted text behind the content of the page.)
निम्नलिखित में से सही मिलान चुनिए: (Choose the correct match from the following:)
(A) I- Q, II-P, III-R
(B) I-P, II-R, III-Q
(C) I-R, II-Q, III-P
(D) I – Q, II-R, III-P
Answer: (D) I – Q, II-R, III-P
Q.31. MOOC का फुल फॉर्म है: (What is the full form of MOOC?)
(A) मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज (Massive Open Online Courses)
(B) मल्टीपल ऑनलाइन ओपन कोर्सवेयर (Multiple Online Open Courseware)
(C) मेगा ऑनलाइन ओसियन ऑफ कोर्सेज (Mega Online Ocean of Courses)
(D) मोस्ट ऑप्टिमिस्टिक ओपन कोर्सेज (Most Optimistic Open Courses)
Answer: (A) मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज (Massive Open Online Courses)
Q.32. प्रोजेक्टर को कम्प्यूटर से जोड़ने के लिए आमतौर पर किस केबल का उपयोग किया जाता है: (Which cable is commonly used to connect a projector to a computer?)
(A) ट्विस्टेड पेयर (Twisted Pair)
(B) एच. डी. एम. आई. (HDMI)
(C) पावर (Power)
(D) चार्जर (Charger)
Answer: (B) एच. डी. एम. आई. (HDMI)
Q.33. मान लीजिए किसी डायरेक्टरी में सब-डायरेक्टरी और कुछ फाइलें हैं। जब भी आप उस डायरेक्टरी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते हैं, तो क्या होता है? (Suppose there are subdirectories and some files in a directory. What happens when you move that directory from one location to another?)
(A) डायरेक्टरी के अंदर सभी फाइलें स्थानांतरित हो जाती हैं (All files inside the directory get moved)
(B) उस डायरेक्टरी के अंदर की सभी सब-डायरेक्टरी स्थानांतरित हो जाती हैं (All subdirectories inside that directory get moved)
(C) डायरेक्टरी स्थानांतरित हो जाती है, लेकिन स्रोत फाइल स्थानांतरित नहीं होती है (The directory gets moved, but the source files do not get moved)
(D) विकल्प (A) और विकल्प (B) का संयोजन सही है (Combination of option (A) and option (B) is correct)
Answer: (D) विकल्प (A) और विकल्प (B) का संयोजन सही है (Combination of option (A) and option (B) is correct)
Q.34. पोर्टल का उपयोग मुख्य रूप से बस टिकट बुक करने के लिए किया जाता है: (Which portal is primarily used for booking bus tickets?)
(A) NVSP
(B) IRCTC
(C) RSRTC
(D) PSK
Answer: (C) RSRTC
Q.35. सीडी-रोम और सीडी-आर.डब्ल्यू. में क्या अंतर है? (What is the difference between CD-ROM and CD-RW?)
(A) वे एक जैसे हैं- बस दो अलग-अलग शब्द हैं जिनका इस्तेमाल अलग-अलग निर्माताओं द्वारा किया जाता है (They are the same – just two different terms used by different manufacturers)
(B) दिए गए विकल्पों के अलावा अन्य (Other than the given options)
(C) सीडी-रोम में सीडी-आर.डब्ल्यू. की तुलना में अधिक जानकारी होती है (CD-ROM holds more information compared to CD-RW)
(D) सीडी-आर.डब्ल्यू. को लिखा जा सकता है लेकिन सीडी-रोम को केवल पढ़ा जा सकता है (CD-RW can be written to, but CD-ROM can only be read)
Answer: (D) सीडी-आर.डब्ल्यू. को लिखा जा सकता है लेकिन सीडी-रोम को केवल पढ़ा जा सकता है (CD-RW can be written to, but CD-ROM can only be read)