RSCIT Exam Paper 26 February 2017: Solved English and Hindi

RSCIT Exam Paper 26 February 2017 Solved English and Hindi

RSCIT Exam Paper 26 February 2017 Overview:

The RSCIT Exam held on February 26, 2017, by Vardhman Mahaveer Open University (VMOU) and Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL), focused on teaching and testing basic computer knowledge and IT skills. This exam is conducted several times a year, helping students from across Rajasthan gain an understanding of key digital topics like computer fundamentals, internet use, and common applications.

To support students preparing for future exams, we have provided the solved questions and answers from the February 26, 2017, RSCIT Exam. These solutions, available in both Hindi and English, are a helpful tool for understanding key IT concepts and improving exam readiness.

RSCIT Exam February 2017Details
CourseRajasthan State Certificate in Information Technology (RSCIT)
Course ProviderRajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL)
Exam NameRSCIT Exam 2017
Exam Date26 February 2017
Exam Conducted ByVardhman Mahaveer Open University (VMOU)
Total Questions35
Minimum Passing Marks28
Exam Result ReleasedYes

RSCIT 26 February 2017 Exam Paper Solved: Complete Solutions in English and Hindi

Q. 1. ‘C:\VMOU\RSCIT\file.bmp’ फ़ाइल पथ (path) में ‘ \ ’______ का प्रतिनिधित्व करते हैं ?
(In the file path ‘C:\VMOU\RSCIT\file.bmp’, what does ‘ \ ’ represent?)

A. सेपरेट (Separate)
B. ड्राइव (Drive) के नाम
C. सबफ़ोल्डर (Subfolder)
D. उच्च-स्तरीय फ़ोल्डर (High-level Folder)

Ans. C. सबफ़ोल्डर (Subfolder)

Q. 2. आई. पी. पते का मान्य उदाहरण है ?
(What is a valid example of an IP address?)

A. c:/vmou/rscit/file.doc
B. rscit@vmou.ac.in
C. www.vmou.ac.in
D. 192.168.0.8

Ans. D. 192.168.0.8

Q. 3. 8 बाइट्स का संग्रह कहा जाता है ?
(What is a collection of 8 bytes called?)

A. निबल (Nibble)
B. रिकॉर्ड (Record)
C. बिट (Bit)
D. इनमें से कोई नहीं (None of these)

Ans. D. इनमें से कोई नहीं (None of these)

Q. 4. निम्नलिखित डिवाइस में से कौन प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory) का उदाहरण है ?
(Which of the following devices is an example of Primary Memory?)

A. मोडेम (Modem)
B. गूगल ग्लास (Google Glass)
C. रेम (RAM)
D. लाई-फाई (Li-Fi)

Ans. C. रेम (RAM)

Q. 5. वर्कशीट में एक क्षेत्र से प्रारूपण (formatting) कॉपी कर अन्य क्षेत्र पर इसे लागू करने के लिए हम निम्न का उपयोग करेंगे ?
(To copy formatting from one area of a worksheet to another, we will use the following?)

A. एक्सेल में प्रारूपण लागू करने का कोई तरीका उपलब्ध नहीं है।
B. Ctrl+ C और Ctrl+ V विकल्प का उपयोग करेंगे।
C. Home -> copy और -> paste कमांड्स (commands) का उपयोग करेंगे।
D. होम टैब में उपलब्ध फ़ारमैट पेंटर (Format Painter) बटन के द्वारा।

Ans. D. होम टैब में उपलब्ध फ़ारमैट पेंटर (Format Painter) बटन के द्वारा।

Q. 6. कंट्रोल पैनल (Control Panel) में विकल्प है जिसके द्वारा हम डिवाइस की ऊर्जा खपत का प्रबंधन कर सकते हैं ?
(What option is available in the Control Panel to manage the power consumption of devices?)

A. पावर विकल्प (Power Option)
B. एनर्जी विकल्प (Energy Option)
C. इलेक्ट्रिसिटी विकल्प (Electricity Option)
D. इंटरनेट विकल्प (Internet Option)

Ans. A. पावर विकल्प (Power Option)

Q. 7. प्रिंटर के उत्पादन की गुणवत्ता _____ में मापी जाती है ?
(The quality of output from a printer is measured in _____?)

A. डॉट्स प्रति इंच (Dots Per Inch)
B. हर्ट्ज (Hertz)
C. बिट प्रति सेकंड (Bit Per Second)
D. वाट्स (Watts)

Ans. A. डॉट्स प्रति इंच (Dots Per Inch)

Q. 8. एमएस – डॉस / विंडोज _____कमांड और यूनिक्स / लिनक्स ___ कमांड का उपयोग फ़ाइलों के निर्देशिका (directory) की सूची या फ़ाइल के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए करता है ?
(MS-DOS/Windows uses _____ command and Unix/Linux uses ___ command to list directories or get information about files?)

A. ls, dir
B. type, cat
C. rmdir, mkdir
D. उपरोक्त में से कोई नहीं (None of the above)

Ans. D. उपरोक्त में से कोई नहीं (None of the above)

Q. 9. निम्न में से कौनसा उपकरण है जो कि एक स्थायी पठनीय प्रारूप में जानकारी प्रदान करता है जिसे हार्ड कॉपी भी कहा जाता है ? (Which of the following devices provides information in a permanent readable format known as hard copy?)

A. मोडेम
B. कीबोर्ड
C. मॉनिटर
D. उपरोक्त में से कोई नही

Ans: D. उपरोक्त में से कोई नही (None of the above)

Q. 10. जी-मेल में, निम्नलिखित लेबल आने वाली ईमेल को दर्शाने के लिए प्रयोग किया जाता है ? (In Gmail, which of the following labels is used to indicate incoming emails?)

A. ड्राफ्ट (Draft)
B. सेंड मेल (Send Mail)
C. इनबॉक्स (Inbox)
D. स्पेम (Spam)

Ans: C. इनबॉक्स (Inbox)

Q. 11. Cortana क्या है ? (What is Cortana?)

A. विंडोज 10 में अंतनिर्मित (inbuilt) डिजिटल निजी सहायक (digital personal assistant)
B. विंडोज 10 में अंतनिर्मित (inbuilt) गेम (game)
C. विंडोज 10 में अंतनिर्मित (inbuilt) एंटिवाइरस (antivirus)
D. उपरोक्त में से कोई भी नही

Ans: A. विंडोज 10 में अंतनिर्मित (inbuilt) डिजिटल निजी सहायक (digital personal assistant)

Q. 12. कौनसे प्रकार का चार्ट Microsoft excel 2010 में उपलब्ध नही है ? (Which type of chart is not available in Microsoft Excel 2010?)

A. बबल (bubble)
B. लाइन (line)
C. राडार (radar)
D. डेटा पॉइंट्स (data points)

Ans: D. डेटा पॉइंट्स (data points)

Q. 13. Email भेजते वक्त, अगर ईमेल पते को _______ फील्ड में डाले तो प्राप्तकर्ता व्यक्ति को ईमेल मिल जाएगा, लेकिन वह कोई अन्य प्राप्तकर्ता का ईमेल पता नही देख पाएगा जोकि उपरोक्त फील्ड में है ? (When sending an email, if the email address is placed in the _______ field, the recipient will receive the email but will not be able to see the email addresses of other recipients in that field?)

A. बीसीसी (BCC)
B. सीसी (CC)
C. जंक (Junk)
D. सब्जेक्ट (Subject)

Ans: A. बीसीसी (BCC)

Q. 14. एमएस – एक्सैस 2010 में नव निर्मित डेटाबेस का डिफ़ाल्ट फ़ाइल फ़ारमैट (file format) क्या होता है ? (What is the default file format for a newly created database in MS Access 2010?)

A. .sqldb
B. .odcdb
C. .accdb
D. .dbms

Ans: C. .accdb

Q. 15. गूगल द्वारा एंड्रॉयड उपकरणो के लिए विकसित _____ एक अंतराष्ट्रीय ऑनलाइन सॉफ्टवेयर स्टोर है ? (Developed by Google for Android devices, _____ is an international online software store?)

A. गूगल ऐप (Google App) स्टोर
B. एप्पल ऐप (Apple app) स्टोर
C. गूगल प्ले (Google Play) स्टोर
D. एप्पल प्ले (Apple Play) स्टोर

Ans: C. गूगल प्ले (Google Play) स्टोर

Q. 16. मोबाइल वाई – फ़ाई हॉटस्पॉट (Hotspot) है ? (What is a mobile Wi-Fi hotspot?)

A. एक भौतिक स्थान है जोकि वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क (WLAN) का उपयोग कर इंटरनेट सेवा प्रदाता द्वारा उपलब्ध कराई गई लिंक से जुड़े रूटर के माध्यम से इंटरनेट प्रदान करता है।
B. कम्प्युटर नेटवर्क की एक टोपोलॉजी
C. एक ऑनलाइन मोबाइल एप्प (app) की स्टोर (store)
D. वर्चुअल रियलिटी (virtual reality)

Ans: A. एक भौतिक स्थान है जोकि वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क (WLAN) का उपयोग कर इंटरनेट सेवा प्रदाता द्वारा उपलब्ध कराई गई लिंक से जुड़े रूटर के माध्यम से इंटरनेट प्रदान करता है।

Q. 17. गूगल ड्राइव _____ का एक उदाहरण है ? (Google Drive is an example of _____?)

A. क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage)
B. हार्ड डिस्क (Hard Disk)
C. प्रोटोकॉल (Protocol)
D. ऑनलाइन शॉपिंग साइट (Online Shopping Site)

Ans: A. क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage)

Q. 18. डेटाबेस में संबन्धित डेटा के सेट को ______ कहा जाता है ? (A set of related data in a database is called ______?)

A. फील्ड (field)
B. रिकॉर्ड (Record)
C. एंट्री (entry)
D. फ़ाइल (file)

Ans: B. रिकॉर्ड (Record)

Q. 19. Windows 10 _____ पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है , जबकि एमएस-डॉस _____ पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है ? (Windows 10 is based on _____ operating system, while MS-DOS is based on _____ operating system?)

A. ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस (Graphical User Interface), कमांड लाइन इंटरफ़ेस (Command Line Interface)
B. इनपुट, आउटपुट
C. सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software), एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)
D. इनमें से कोई नहीं

Ans: A. ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस (Graphical User Interface), कमांड लाइन इंटरफ़ेस (Command Line Interface)

Q. 20. विंडोज 10 में टास्कबार का मूलभूत स्थान कहाँ होता है ? (Where is the taskbar located in Windows 10?)

A. नीचे (Bottom)
B. दायें (Right)
C. बायें (Left)
D. शीर्ष (Top)

Ans: A. नीचे (Bottom)

Q. 21. एमएस – पावरपॉइंट 2010 में यदि उपयोगकर्ता स्लाइड शो के दौरान स्लाइड संख्या 4 पर सीधे जाना चाहता है। निम्नलिखित शॉर्टकट में से कौन सा प्रयोग किया जा सकता है ? (In MS PowerPoint 2010, if the user wants to go directly to slide number 4 during a slideshow, which of the following shortcuts can be used?)

A. 4 + Tab
B. 4 + Ctrl
C. 4 + Shift
D. 4 + Enter

Ans: D. 4 + Enter

Q. 22. निम्न में से कौनसा एमएस – एक्सैस 2010 में डेटा प्रकार का मान्य सेट नही है ? (Which of the following is not a valid data type set in MS Access 2010?)

A. ओ. एल. ई. ऑब्जेक्ट (OLE object), इंटिजर (integer), मनी (money)
B. हाइयपरलिंक (hyperlink), कैलकुलेटेड (calculated), यस /नो (yes)
C. टेक्स्ट (text) नंबर (number), मेमो (memo)
D. टेक्स्ट (text), ऑटोनम्बर (auto number), अटेचमेंट(attachment)

Ans: A. ओ. एल. ई. ऑब्जेक्ट (OLE object), इंटिजर (integer), मनी (money)

Q. 23. वक्तव्य 1 : वोलेटाइल स्मृति में बिजली बंद होने के पश्चात भी डेटा स्थायी रूप से संग्रहीत रहता है। वक्तव्य 2 : सीडी – आर ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है। उचित विकल्प का चयन करें :- (Statement 1: Data is permanently stored in volatile memory even after power is turned off. Statement 2: CD-R is an example of an optical disk. Choose the correct option.)

A. वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों सही है।
B. वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों गलत है।
C. वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है।
D. वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है।

Ans: D. वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है।

Q. 24. एक application प्रोग्राम है जिससे शिक्षक सीधे शब्दों में व्याख्यान देने और black board पर लिखने की तुलना में अधिक गतिशील तरीके से अपने व्याख्यान को पेश कर सकते हैं ? ( is an application program that allows teachers to present their lectures in a more dynamic way compared to lecturing directly and writing on the blackboard?)

A. एमएस – वर्ड (MS-Word)
B. एमएस – एक्सेल (MS-Excel)
C. एमएस – एक्सैस (MS-Access)
D. एमएस – पावरपोईंट (MS-Powerpoint)

Ans: D. एमएस – पावरपोईंट (MS-Powerpoint)

Q. 25. टॉगल कीज Toggle keys है ? (What are Toggle keys?)

A. केप्स लॉक (Caps lock)
B. नम लॉक (Num lock)
C. स्क्रोल लॉक (Scroll lock)
D. उपरोक्त सभी

Ans: D. उपरोक्त सभी

Q. 26. निम्नलिखित में से कौनसा प्रोटोकॉल HTTP का उपयोग कर कम्प्युटर नेटवर्क पर सुरक्षित संचार के लिए प्रयोग किया जाता है ? (Which of the following protocols is used for secure communication over computer networks using HTTP?)

A. उसी वेब (UC Web)
B. HTTPS
C. JDBC
D. यूआरएल (URL)

Ans: B. HTTPS

Q. 27. Web browser के बारे में सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें – (Choose the most appropriate option about a Web browser)

A. WWW पर सामग्री (content) के पता लगाने, निकालने एवं प्रदर्शित करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
B. एक क्लाईंट (client) है जो की वेब सर्वर से संपर्क तथा जानकारी का अनुरोध करता है।
C. दोनों विकल्प (A) और (B) सही हैं।
D. उपरोक्त में से कोई भी सही नहीं है।

Ans: C. दोनों विकल्प (A) और (B) सही हैं।

Q. 28. यदि आपने गलती से किसी slide को delete कर दिया है तो आप ___ को दबा कर undo बटन पर क्लिक का डिलीट हुई स्लाइड को वापस ला सकते हैं ? (If you accidentally deleted a slide, which key should you press to click the undo button to bring back the deleted slide?)

A. Ctrl+Y
B. Ctrl+U
C. Ctrl+Z
D. Ctrl+P

Ans: C. Ctrl+Z

Q. 29. _____ एक नेटवर्क टोपोलोजी है जिसमें प्रत्येक नेटवर्क होस्ट (host) बिंदु से बिंदु कनैक्शन के साथ एक केंद्रीय हब (hub) से जुड़ा होता है ? (_____ is a network topology in which each network host is connected to a central hub with point-to-point connections?)

A. स्टार (star) टोपोलोजी
B. बस (bus) टोपोलोजी
C. मेष (mesh) टोपोलोजी
D. उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Ans: A. स्टार (star) टोपोलोजी

Q. 30. निम्न में से कौन सा कैशलेस लेनदेन का समर्थन करता है ? सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें। (Which of the following supports cashless transactions? Choose the most appropriate option.)

A. नेट बेंकिंग से भुगतान
B. क्रेडिट कार्ड से भुगतान
C. डेबिट कार्ड से भुगतान
D. उपरोक्त सभी

Ans: D. उपरोक्त सभी

Q. 31. डाटा जिस गति से नेटवर्क में स्थानांतरित करता है उसे ____ के रूप में जानते है ? (The speed at which data is transferred in a network is known as ____?)

A. (प्रॉसेसर) Processor
B. कम्प्रेशन (Compression)
C. बेंड्विड्थ (bandwidth)
D. किमी/घंटा (km/hr)

Ans: C. बेंड्विड्थ (bandwidth)

Q. 32. ______ एमएस-एक्सैस 2010 विंडो के शीर्ष पर दिखाई देता है और डेटाबस फ़ाइल और फ़ाइल पथ (file path) का नाम प्रदर्शित करता है। (______ appears at the top of the MS Access 2010 window and displays the database file and file path name.)

A. स्टेटस बार (Status Bar)
B. नैविगेशन फ़लक (Navigation Pane)
C. टाइटल बार (Title Bar)
D. बेकस्टेज व्यू (Backstage View)

Ans: C. टाइटल बार (Title Bar)

Q. 33. निम्नलिखित में से कौन सबसे मजबूत पासवर्ड माना जा सकता है ? (Which of the following can be considered the strongest password?)

A. strongpassword
B. Rscit
C. Vmou@2017
D. vmou

Ans: C. Vmou@2017

Q. 34. एमएस-पावरपॉइंट 2010 में, SmartArt ग्राफिक्स __________ में उपलब्ध है ? (In MS PowerPoint 2010, SmartArt graphics are available in __________?)

A. इन्सर्ट टैब (Insert Tab)
B. एनिमेशन (Animations)
C. डिज़ाइन टैब (Design Tab)
D. ग्राफिक्स टैब (Graphics Tab)

Ans: A. इन्सर्ट टैब (Insert Tab)

Q. 35. निम्न में से कौनसा एमएस – एक्सेल 2010 में कंडीशनल फोर्मेटिंग (conditional formatting) के बारे मे सच नहीं है ? (Which of the following is not true about conditional formatting in MS Excel 2010?)

A. अगर आवश्यक नहीं है तो हम कंडीशनल फोर्मेटिंग
B. हम बोल्ड देख कर और उन पर इटालिक लागू करने के लिए कंडीशन निर्धारित कर सकते हैं
C. हम फॉन्ट, बार्डर और पैटर्न स्वरूपों को उल्लिखित शर्तों के अनुसार लागू कर सकते हैं
D. हम जांच करने के लिए एक से अधिक कंडीशन (condition) जोड़ सकते हैं।

Ans: A. अगर आवश्यक नहीं है तो हम कंडीशनल फोर्मेटिंग

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top