RSCIT Exam Paper 28 February 2016: Solved English and Hindi

RSCIT Exam Paper 28 February 2016 Solved English and Hindi

RSCIT Exam Paper 28 February 2016 Overview:

The RSCIT Exam Paper from February 28, 2016, is a vital resource for anyone preparing for the Rajasthan State Certificate in Information Technology (RSCIT) exam. Conducted by Vardhman Mahaveer Open University (VMOU) in partnership with Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL), this exam is designed to evaluate your foundational computer skills—skills that are increasingly important in today’s digital world.

On February 28, 2016, the exam featured 35 questions that covered a wide range of IT topics, from basic computer knowledge to practical digital skills. Don’t leave your success to chance! Dive into the solved questions and answers we’ve provided below, available in both Hindi and English. By thoroughly reviewing these materials, you’ll strengthen your understanding and boost your confidence, setting yourself up for success on your upcoming RSCIT exam. Start your preparation today and ensure you’re ready to ace the test!

RSCIT Exam February 2016Details
CourseRajasthan State Certificate in Information Technology (RSCIT)
Course ProviderRajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL)
Exam NameRSCIT Exam 2016
Exam Date28 February 2016
Exam Conducted ByVardhman Mahaveer Open University (VMOU)
Total Questions35
Minimum Passing Marks28
Exam Result ReleasedYes

RSCIT 28 February 2016 Exam Paper Solved: Complete Solutions in English and Hindi

Q. 1. इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) एक प्रकार का……है ?
(Internet Explorer is a type of what?)

A. ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
B. संकलन (Compiler)
C. आईपी पता (IP Address)
D. ब्राउज़र (Browser)

Ans. D. ब्राउज़र (Browser)

Q. 2. संदीप एक कार्यालय प्रबंधक है। वह दैनिक लेनदेन रिपोर्ट टाइप कर रहा था और चयनित पाठ (selected text) को कॉपी करना चाहता था। उसे अचानक एहसास हुआ कि माउस काम नहीं कर रहा है। बताइए माउस का उपयोग किए बिना उस पाठ का चयन कैसे कर सकता है।
(Sandeep is an office manager. He was typing a daily transaction report and wanted to copy the selected text. He suddenly realized that the mouse is not working. How can he select the text without using the mouse?)

A. यह माउस के बिना कार्रवाई करने के लिए असंभव है। (It is impossible to act without the mouse.)
B. F4 कुंजी का प्रयोग करके। (Using the F4 key.)
C. Ctrl कुंजी को दबाकर रखते हुए तीर (arrow) कुंजी का प्रयोग करके। (Using the arrow key while holding down the Ctrl key.)
D. शिफ्ट (Shift) कुंजी को दबाकर रखते हुए तीर (arrow) कुंजी का प्रयोग करके। (Using the arrow key while holding down the Shift key.)

Ans. D. शिफ्ट (Shift) कुंजी को दबाकर रखते हुए तीर (arrow) कुंजी का प्रयोग करके। (Using the arrow key while holding down the Shift key.)

Q. 3. एम एस एक्सेल में निम्न में से कौनसा मान्य सूत्र है ?
(Which of the following is a valid formula in MS Excel?)

A. =POWER(2^3)
B. =POWER(2,3)
C. =POWER(2#3)
D. =POWER(2*3)

Ans. B. =POWER(2,3)

Q. 4. डाटा संचरण की गति को मापने के लिए आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली इकाई क्या है ?
(What is the commonly used unit to measure data transmission speed?)

A. बिट्स प्रति सेकंड (Bits per second)
B. नेनों सेकंड (Nano second)
C. वर्ण प्रति सेकंड (Characters per second)
D. मेगा हर्ट्ज (Mega hertz)

Ans. A. बिट्स प्रति सेकंड (Bits per second)

Q. 5. एक वीजीए कार्ड एक प्रकार का ——है ?
(A VGA card is a type of what?)

A. ग्राफिक्स एडाप्टर कार्ड (Graphics Adapter Card)
B. एटीएम कार्ड (ATM Card)
C. डेबिट कार्ड (Debit Card)
D. आमंत्रण कार्ड (Invitation Card)

Ans. A. ग्राफिक्स एडाप्टर कार्ड (Graphics Adapter Card)

Q. 6. निम्नलिखित बयान पढ़ें और सही विकल्प का जवाब दें ? बयान I: सह-अक्षीय (Co-axial) केबल डेटा ट्रांसफर के लिए प्रकाश के रूप में उपयोग किया जाता है। बयान II: एमएस पेंट (MS-Paint) एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है।
(Read the following statements and answer the correct option? Statement I: Co-axial cable is used for data transfer in the form of light. Statement II: MS Paint is a system software.)

A. दोनों बयान सही हैं। (Both statements are correct.)
B. केवल बयान I सही है। (Only statement I is correct.)
C. केवल बयान II सही है। (Only statement II is correct.)
D. दोनों बयान गलत हैं। (Both statements are incorrect.)

Ans. D. दोनों बयान गलत हैं। (Both statements are incorrect.)

Q. 7. निम्न में से कौनसा प्रोसेसर की गति को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ?
(Which of the following is used to measure processor speed?)

A. इकाई (Unit)
B. संसाधन गति (Processing Speed)
C. घड़ी की गति (Clock Speed)
D. स्मृति (Memory)

Ans. C. घड़ी की गति (Clock Speed)

Q. 8. HTML———-बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
(HTML is used to create what?)

A. वेब पृष्ठ (Web Page)
B. मशीन स्तर की भाषा (Machine Level Language)
C. उच्च स्तर की भाषा (High Level Language)
D. वेब सर्वर (Web Server)

Ans. A. वेब पृष्ठ (Web Page)

Q. 9. निम्न में से किससे स्लाइड शो दृश्य (Slide Show View) में स्लाइड अग्रिम नहीं होगी ?
(Which of the following will not advance the slide in Slide Show View?)

A. ESC कुंजी से (ESC key)
B. स्पेस बार (Space Bar) कुंजी से (Space Bar key)
C. एंटर (Enter) कुंजी से (Enter key)
D. माउस बटन से (Mouse button)

Ans. A. ESC कुंजी से (ESC key)

Q. 10. आरएफआईडी (RFID) का पूर्ण नाम है ?
(What is the full form of RFID?)

A. रेडियो फ्रिक्वेन्सी पहचान (Radio Frequency Identification)
B. रेड फ्रिक्वेन्सी पहचान (Red Frequency Identification)
C. रेगुलर फ्रिक्वेन्सी पहचान (Regular Frequency Identification)
D. इनमें से कोई नहीं (None of the above)

Ans. A. रेडियो फ्रिक्वेन्सी पहचान (Radio Frequency Identification)

Q. 11. एक कोडिंग संरचना (Coding Structure) जिसमें अक्षर एक समानांतर सलाखों (Parallel Bars) की श्रृंखला से प्रतिनिधित्व होता है ?
(What is a coding structure in which characters are represented by a series of parallel bars?)

A. बार कोड (Bar Code)
B. मेनू बार (Menu Bar)
C. संख्यात्मक बार (Numeric Bar)
D. इनमें से कोई नहीं (None of these)

Ans. A. बार कोड (Bar Code)

Q. 12. निम्न फाइलों में से कौनसी फाइल वर्ड प्रोसेसर के उपयोग से बनती है ?
(Which of the following files is created using a word processor?)

A. वर्क शीट (Work Sheet)
B. डाटाबेस (Database)
C. डोक्यूमेंट (Document)
D. प्रेजेंटेशन (Presentation)

Ans. C. डोक्यूमेंट (Document)

Q. 13. ऑपरेटिंग सिस्टम का प्राथमिक काम किसका प्रबंधन (Manage) करने के लिए है ?
(What is the primary task of an operating system to manage?)

A. उपयोगकर्ता (Users)
B. प्रोग्राम्स (Programs)
C. साधन (Resources)
D. कमांड (Commands)

Ans. C. साधन (Resources)

Q. 14. एम एस वर्ड 2007 की फाइलों के लिए फाइलों के नाम का एक्सटेंशन ——–होता है ?
(What is the file name extension for MS Word 2007 files?)

A. .gif
B. .txt
C. .docx
D. .exe

Ans. C. .docx

Q. 15. आप www पर अपने वेब पृष्ठों को कहाँ रखते हैं ?
(Where do you host your web pages on the WWW?)

A. इंटरनेट से कनेक्शन पर (On an internet connection)
B. एक वेब ब्राउज़र पर (On a web browser)
C. एक वेब सर्वर पर (On a web server)
D. ऊपर के सभी (All of the above)

Ans. C. एक वेब सर्वर पर (On a web server)

Q. 16. निम्न में से कौन सा बैकअप फाइलों के लिए सच नहीं है ?
(Which of the following is not true about backup files?)

A. यह फाइलें स्वचालित रूप से उत्पन्न होती हैं जब हम दस्तावेज़ को सेव (Save) करते हैं। (These files are automatically generated when we save the document.)
B. यह फाइलें दस्तावेज़ की रक्षा करने में मदद करती हैं जब कंप्यूटर खराब हो या बिजली विफल हो जाए। (These files help protect the document in case of computer failure or power outage.)
C. यह फाइलें हट जाती हैं जब कंप्यूटर बंद कर दिया जाता है। (These files are deleted when the computer is turned off.)
D. इनमें से कोई नहीं (None of these)

Ans. C. यह फाइलें हट जाती हैं जब कंप्यूटर बंद कर दिया जाता है। (These files are deleted when the computer is turned off.)

Q. 17. जो बाइनरी भाषा कंप्यूटर समझता है उसमें होते हैं ?
(What symbols are present in the binary language that computers understand?)

A. 2 प्रतीक (symbols) 0 और 1
B. 8 प्रतीक (symbols) 0-7
C. 16 प्रतीक (symbols) 0-9 और A to F
D. A से Z अक्षर (letters from A to Z)

Ans. A. 2 प्रतीक (symbols) 0 और 1

Q. 18. निम्न में से कौनसी प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है ?
(Which of the following is not a programming language?)

A. C++
B. जावा (Java)
C. माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस (Microsoft Office)
D. पास्कल (Pascal)

Ans. C. माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस (Microsoft Office)

Q. 19. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) की मदद से संभव उचित संचार चुने ?
(Select the appropriate communication possible with the help of video conferencing?)

A. विजुअल वन वे (Visual one way)
B. ऑडियो – विजुअल वन वे (Audio-visual one way)
C. ऑडियो – विजुअल टू वे (Audio-visual two way)
D. विजुअल टू वे (Visual two way)

Ans. C. ऑडियो – विजुअल टू वे (Audio-visual two way)

Q. 20. पंक्ति में 1600 पिक्सेल और कॉलम में 1200 पिक्सेल हो तो मॉनिटर का संकल्प मान (Resolution Ratio) ——— होगा ?
(If there are 1600 pixels in a row and 1200 pixels in a column, what will be the resolution of the monitor?)

A. 2800 पिक्सेल
B. 400 पिक्सेल
C. 1920000 पिक्सेल
D. इनमें से कोई भी नहीं (None of these)

Ans. C. 1920000 पिक्सेल

Q. 21. निम्नलिखित संचार साधनों में से कौनसा एक समय में दो तरह से यातायात लेकिन केवल एक ही दिशा में समर्थन करता है?
(Which of the following communication mediums supports two-way traffic but only in one direction at a time?)

A. सिंप्लेक्स (Simplex)
B. तीन-चोथाई द्वेध (Three-quarters Duplex)
C. अर्ध द्वेध (Half Duplex)
D. इनमें से कोई नहीं (None of the Above)

Ans. A. सिंप्लेक्स (Simplex)

Q. 22. आप एमएस वर्ड (MS-Word) में किसी भी वर्ण की घात (जैसे कि X^4) टाइप करना चाहते हैं, तो निम्न विकल्पों में से आप किसे चुनेंगे ?
(If you want to type any character’s exponent (like X^4) in MS Word, which option will you choose?)

A. बोल्ड (Bold)
B. अंडरलाइन (Underline)
C. सुपरस्क्रिप्ट (Superscript)
D. सबस्क्रिप्ट (Subscript)

Ans. C. सुपरस्क्रिप्ट (Superscript)

Q. 23. कंप्यूटर वायरस………………..के माध्यम से एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में फैल सकता है ?
(How can a computer virus spread from one computer to another?)

A. बुलेटिन बोर्ड से डाउनलोडिंग प्रोग्राम (Downloading programs from bulletin boards)
B. नेटवर्क के लिंक (Links in a network)
C. संक्रमित डिस्क (Infected disks)
D. उपरोक्त सभी (All of the above)

Ans. D. उपरोक्त सभी (All of the above)

Q. 24. निम्नलिखित में से कौन सी गैर वोलाटाइल (Non-volatile) स्मृति (Memory) है ?
(Which of the following is a non-volatile memory?)

A. LSI
B. RAM
C. ROM
D. VLSI

Ans. C. ROM

Q. 25. ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रकार क्या है जो कि पढ़ता और वास्तविक समय के संदर्भ में प्रतिक्रिया करता है ?
(What type of operating system reads and responds in real-time?)

A. बैच प्रणाली (Batch System)
B. रियल टाइम प्रणाली (Real Time System)
C. क्विक रेस्पोंस प्रणाली (Quick Response System)
D. टाइम शेयरिंग प्रणाली (Time Sharing System)

Ans. B. रियल टाइम प्रणाली (Real Time System)

Q. 26. कंप्यूटर में डेटा का एक समूह जिसे एक नाम दिया गया है, उसे क्या कहते हैं?
(What do we call a collection of data that is given a name in a computer?)

A. फ़ाइल (File)
B. फ़ोल्डर (Folder)
C. डेटाबेस (Database)
D. दस्तावेज़ (Document)

Ans. A. फ़ाइल (File)

Q. 27. एक शब्द ……… उपयोग होता है जब एक खोज इंजन (Search Engine) खोज मापदंड से मेल खा के वेब पेज देता है ?
(What term is used when a search engine returns web pages that match search criteria?)

A. ब्लॉग (Blog)
B. लिंक (Link)
C. व्यू (View)
D. सक्सेज (Success)

Ans. D. सक्सेज (Success)

Q. 28. एमएस वर्ड में, आप जब एक पैराग्राफ (Paragraph) इंडेंट (Indent) करते हैं, तो आप ………?
(In MS Word, when you indent a paragraph, you are doing what?)

A. रूपरेखा (Outline) के संबंध में टेक्स्ट (Text) को पुश (Push) करते हैं।
B. ट्रिम (Trim) के संबंध में टेक्स्ट (Text) को पुश (Push) करते हैं।
C. मार्जिन (Margin) के संबंध में टेक्स्ट (Text) को पुश (Push) करते हैं।
D. ब्लीड (Bleed) के संबंध में टेक्स्ट (Text) को पुश (Push) करते हैं।

Ans. C. मार्जिन (Margin) के संबंध में टेक्स्ट (Text) को पुश (Push) करते हैं।

Q. 29. एक प्रणाली है जो कि उपयोगकर्ताओं को आवश्यक प्रारूप में डाटा दर्ज करने के लिए प्रेरित करती है ?
(What is a system that prompts users to enter data in a required format?)

A. डेटा वेलिडेशन (Data Validation)
B. इनपुट मास्क (Input Mask)
C. मानदंड (Criteria)
D. डेटा सत्यापन (Data Verification)

Ans. B. इनपुट मास्क (Input Mask)

Q. 30. निम्न में से कौनसा एक बाइनरी ऑपरेटर नहीं है ?
(Which of the following is not a binary operator?)

A. एंड (AND)
B. या (OR)
C. नोट (NOT)
D. इनमें से कोई नहीं (None of these)

Ans. D. इनमें से कोई नहीं (None of these)

Q. 31. ब्लॉग (Blog) क्या है ?
(What is a blog?)

A. ऑनलाइन संगीत (Online Music)
B. एक ऑनलाइन पत्रिका के रूप में एक व्यक्तिगत या कंपनी की वेबसाइट (A personal or company website in the form of an online magazine)
C. इंट्रानेट (Intranet)
D. एक व्यक्तिगत या कॉर्पोरेट गूगल सूची (A personal or corporate Google list)

Ans. B. एक ऑनलाइन पत्रिका के रूप में एक व्यक्तिगत या कंपनी की वेबसाइट (A personal or company website in the form of an online magazine)

Q. 32. 1 GB बराबर है ?
(1 GB is equal to what?)

A. 230 बिट्स (Bits)
B. 230 बाइट्स (Bytes)
C. 220 बिट्स (Bits)
D. 220 बाइट्स (Bytes)

Ans. D. 220 बाइट्स (Bytes)

Q. 33. एक चुम्बकीय डिस्क पर गाड़े चक्र (Concentric Circles) कहे जाते हैं ?
(What are the concentric circles on a magnetic disk called?)

A. सेक्टर्स (Sectors)
B. सिलेंडर्स (Cylinders)
C. ट्रेक्स (Tracks)
D. सतह (Surface)

Ans. C. ट्रेक्स (Tracks)

Q. 34. एमएस एक्सेस में, बुलियन (हाँ/नहीं) क्षेत्रों के लिए स्वीकृत अधिकतम फ़ील्ड का आकार क्या होगा ?
(What is the maximum field size allowed for Boolean (Yes/No) fields in MS Access?)

A. 1
B. 8
C. 255
D. 50

Ans. A. 1

Q. 35. कौनसी सुविधा से उपयोगकर्ता कंप्यूटर हार्डवेयर के बारे में जानकारी देख सकता है ?
(Which feature allows the user to view information about computer hardware?)

A. स्टार्ट (Start)
B. माय कंप्यूटर (My Computer)
C. कंट्रोल पैनल (Control Panel)
D. ऑल प्रोग्राम (All Programs)

Ans. C. कंट्रोल पैनल (Control Panel)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top