iLearn Rscit Assessment-12 Microsoft Excel in Hindi/English Question and Answer

Rscit iLearn Assessment 15 ऑनलाइन Assessments की एक सूची है जो राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) द्वारा आरएससीआईटी की मुख्य परीक्षा से पहले आयोजित की जाती हैं।

आरएससीआईटी iLearn Assessments में बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choise Question) होते हैं जिनमें चार उत्तर विकल्प में होते हैं। प्रत्येक प्रश्न का 0.2 नंबर का होता है। Assessment समयबद्ध (Limited Time) होती हैं, और उम्मीदवारों (Learner /Candidate )के पास प्रत्येक असेसमेंट को पूरा करने के लिए 15 मिनट का समय होता है।

Rscit Assessment 12 Microsoft Excel ( माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल ) Question and Answer

Demo Visit Now : ilearn.rscitresult.in

Q.1 किसी सेल के अक्षरों को काउंट करने के लिए निम्न में से कौन सा फार्मूला उपयुक्त है ?

  1. LEN(B2,0)
  2. LEN(B1:B2)
  3. LEN(B2,1)
  4. LEN(B2)

Q.2 एक्सेल 2003, एक्सल 2007, एक्सल 2010 का फाइल एक्सटें शन नेम क्या होता है

  1. xls, xls, xlsx
  2. xlsx, xls, xlsx
  3. docx, doc, docx
  4. xls, xlsx, xlsx

Q.3 एक वर्क शीट में रो तथा कोल्लम के टाइटल को होल्ड करने हेतु कौन से ऑप्शन का प्रयोग होता है

  1. होल्ड टाइटल कमांड
  2. स्प्लिट कमांड
  3. फ्रिज पेन्स कमांड
  4. उन-फ्रीज़ पेन्स कमांड

Q.4 एक्सेल में Sort ऑप्शन किस मैन्यू या टैब में होती है

  1. Tool
  2. Data
  3. Format
  4. Edit

Q.5 एम एस एक्सेल टू ल में से कौन सा टू ल एक अंतिम परिणाम से किसी अज्ञात वैल्यू की गणना करने के लिए काम आता है

  1. कस्टम फिल्टर फंक्शन
  2. गोल सीक
  3. बुलियन ऑपरेटर
  4. पीवॉट टेबल

Q.6 एक कॉलम में C2 से C7 तक औसत निकालने के लिए कौनसा फार्मूला उपयुक्त है ?

  1. =AVERGE(C2|C7)
  2. =AVERGE(C2:C7)
  3. =AVERGE(C2$,C7$)
  4. =AVERGE(C2+C7)

Q.7 चार्ट बनाने के लिए किस मेन्‍यू का उपयोग किया जाता हैं ?

  1. फाईल
  2. न्‍यू
  3. इन्‍सर्ट
  4. चार्ट

Q.8 स्‍क्रीन पर इमेज दे खें। अपेक्षित परिणाम के लिए आप सेल सी 2 (C2) में कौन सा सबसे उपयुक्‍त फॉर्मूला लगा सकते हैं।

  1. =RIGHT(B2,5)
  2. =RIGHT(5)
  3. =RIGHT(B2,1,5)
  4. =RIGHT(B2)

Q.9 एक्सेल वर्क बुक निम्न में से किन के संयोजन से बनती है

  1. वर्क बुक
  2. वर्क शीट
  3. चार्ट
  4. वर्क शीट और चार्ट

Q.10 स्‍क्रीन पर इमेज दे खें। अपेक्षित परिणाम के लिए आप सी स्तंभ (C Column) में कौन सा सबसे उपयुक्‍त फॉर्मूला लगा सकते हैं

  1. =PROP(B2)
  2. =PROPER(B)
  3. =PROPER(B2)
  4. =PROPER(B2,0)

Q.11 स्‍क्रीन पर इमेज दे खें। आप अधिकतम आयु की गणना करना चाहते हैं। उपरोक्‍त सिनेरियो को ध्‍यान में रखते हुए, इसके लिए आप निम्‍नलिखित में से कौन सा फॉर्मूला प्रयोग करेंगे

  1. =AVERAGE(C2$,C7$)
  2. =AVERAGE(C2$:C7$)
  3. =AVERAGE(C2:C7)
  4. =AVERAGE(C2$:C7$)

Q.12 स्‍क्रीन पर इमेज दे खें। आप सिर्फ जीरो से बड़ी संख्‍याएं ही जोड़ना चाहते हैं। उपरोक्‍त सिनेरियो को ध्‍यान में रखते हुए, इसके लिए आप निम्‍नलिखित में से कौन सा फॉर्मूला प्रयोग करेंग?

  1. =SUM(A2:A8,”>0″)
  2. =SUM(A2:A8)
  3. =SUMIF(A2:A8,”>0”)
  4. =SUMIF(A2:A8,”<0”)

Q.13 स्‍क्रीन पर इमेज देखें। ……………….. ऑप्‍शन का प्रयोग करके आप इस रेफरेंस इमेज में दिखाया गया डायग्राम बना सकते हैं।

  1. माइक्रोसॉफ्ट एक्‍सेल में उपलब्‍ध स्‍पार्क लाइन्‍स ऑप्‍शन
  2. माइक्रोसॉफ्ट एक्‍सेल में उपलब्‍ध स्‍लाइसर ऑप्‍शन

Q.14 स्‍क्रीन पर इमेज दे खें। अक्षर की गिनती के लिए आप सी स्तंभ (C Column) में कौन सा सबसे उपयुक्‍त फॉर्मूला लगा सकते हैं

  1. =LEN(B2,1)
  2. =LEN(B2)
  3. =LEN(B1:B2)
  4. =LEN(B2,0)

Q.15 स्‍क्रीन पर इमेज दे खें। आप पंक्ति संख्या (Row Number) खोजना चाहते हैं। उपरोक्‍त सिनेरियो को ध्‍यान में रखते हुए, इसके लिए आप निम्‍नलिखित में से कौन सा फॉर्मूला प्रयोग करेंगे?

  1. =CELL(“row”;C2)
  2. =INFO(“row”;C2)
  3. =INFO(“row”,C2)
  4. =CELL(“row”,C2)

Q.16 कोनसा चार्ट समय के बढ़ते जो मान के साथ रुझान को आदर्श रुप से दिखता है जो नियमित समय अंतराल हॉरिजॉन्टल या X पर प्लोट किये जाते है

  1. कॉलम चार्ट
  2. पाई चार्ट
  3. रो चार्ट
  4. लाइन चार्ट

Q.17 स्क्रीन पर इमेज दे खे । आप सेल (B2) में टै क्स कैलकुलेट करना चाहते हैं । 7 % कैलकुलेट करने के लिए आप सेल (B2) में कोनसा फार्मूला लगा सकते है ।

  1. A2*7%
  2. A2*0.007
  3. A2*7/100
  4. उपरोक्त सभी

Q.18 स्‍क्रीन पर इमेज दे खें। अपेक्षित परिणाम के लिए आप सेल सी 2 (C2) में कौन सा सबसे उपयुक्‍त फॉर्मूला लगा सकते हैं।

  1. =ROUND(B2,5)
  2. =ROUND(5)
  3. =ROUND(B2,1,5)
  4. =ROUND(B2)

Q.19 स्‍क्रीन पर इमेज दे खें। आप औसत आयु की गणना करना करना चाहते हैं। उपरोक्‍त सिनेरियो को ध्‍यान में रखते हुए, इसके लिए आप निम्‍नलिखित में से कौन सा फॉर्मूला प्रयोग करेंगे

  1. =AVERAGE(C2$,C7$)
  2. =AVERAGE(C2$:C7$)
  3. =AVERAGE(C2$:C7$)
  4. =AVERAGE(C2:C7)

Q.20 स्क्रीन पर एक इमेज दे खें । अगर आप सेल एफ 15 (F15) में फार्मूला =SUM(E3:E14) कॉपी करते हैं तोह क्या होता हैं ?

  1. सेल रिजल्ट होगा =SUM(E3:E14)
  2. सेल रिजल्ट होगा =SUM(E3:F14)
  3. एम एस एक्सेल में आप सेल फार्मूला दूसरे सेल में कॉपी नहीं कर सकते
  4. सेल रिजल्ट होगा =SUM(F3:F14)

Q.21 स्क्रीन पर एक इमेज दे खें । हिंदी और अंग्रेजी में 30 या 30 से अधिक
अंक प्राप्त करने वाले छात्र को खोजना चाहते हैं । उपरोक्‍त सिनेरियो को ध्‍यान
में रखते हुए, इसके लिए आप निम्‍नलिखित में से कौन सा फॉर्मूला प्रयोग करेंगे

  1. =OR(C>30;D2>=30)
  2. =AND(C>30,D2>=30)
  3. =OR(C>30,D2>=30)
  4. =AND(C>30;D2>=30)]

Q.22 स्क्रीन पर एक इमेज दे खें । अगर प फार्मूला =$B13 सेल F15 में कॉपी करते हैं तोह क्या होता हैं ? रिजल्ट होगा :

  1. 100
  2. 200
  3. 101
  4. 99

Q.23 स्क्रीन पर एक इमेज दे खें । सेल C2 के मन को दो दशमलव बिंदु तक परिवर्तित करना चाहते हैं । इस परिणाम के लिए आप सेल D2 में कोनसा सबसे उपयुक्त फार्मूला लगा सकते हैं ।

  1. =ROUND(C2;2)
  2. =ROUND(C2)
  3. =ROUND(C2,2)
  4. =ROUND(C2,1,2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *