राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ( RSCIT Assessment ) एक प्रसिद्ध और व्यापक मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य डिजिटल लिट्रेसी को बढ़ावा देना और व्यक्तियों के आईटी कौशल को सुधारना है।  इस Rscit Assessment से एक उम्मीदवार( Lerner ) की जानकारी और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के विभिन्न पहलुओं में कौशल का मूल्यांकन ( मूल्यांकन )किया जाता है, जिसमें कंप्यूटर की मौलिक सिद्धांत, ऑपरेटिंग सिस्टम, इंटरनेट उपयोग और अन्य शामिल हैं। इस Article में, हम RSCIT आAssessment के महत्व और यह कैसे आईटी के क्षेत्र में व्यक्तियों को सशक्त करने में योगदान करता है, इस पर विचार( Discuss )करेंगे।

Rscit Assessment Structure ( RSCIT असेसमेंट की संरचना )

RSCIT असेसमेंट कंप्यूटर-आधारित क्विज( Quiz ) के रूप में कार्य करता है और इसमें मल्टीपल-चॉइस( Multiple Choice )के प्रश्न शामिल हैं। असेसमेंट की अवधि 15 मिनट है, जिसमें उम्मीदवारों( Lerner ) को एक 10 प्रश्नों के एक असेसमेंट का उत्तर देना होता है। Rscit के पुरे 15 असेसमेंट होते हैं । जो विभिन्न आईटी ज्ञान के क्षेत्रों पर ध्यान में केंद्रित करके बनाये गए हैं।

रस्कित के टोटल 15 असेसमेंट होते है, प्रत्येक असेसमेंट 2 नंबर का होता है, इसलिए 15 असेसमेंट के टोटल 30 नंबर होते है जो कि Rscit का मुख्य एग्जाम ( Main Exam )जो 70 नंबर का होता है के साथ जुड़कर आपके रिजल्ट की परसेंटेज( percentage ) को बढ़ाता हैं।

Total Assessment 15
Assessment Marks 30
Total Percentage 30 %

Rscit Assessment Internal Exam :

S. No.Exam Name: Rscit Assessment 1-15MarksRead Here
Rscit Assessment 1.कंप्यूटरों का परिचय2Click Here
Rscit Assessment 2.कंप्यूटर सिस्टम2Click Here
Rscit Assessment 3.अपने कंप्यूटर का अन्वेषण2Click Here
Rscit Assessment 4.इंटरनेट का परिचय2Click Here
Rscit Assessment 5.डिजिटल भुगतान और प्लेटफ़ॉर्म2Click Here
Rscit Assessment 6.इंटरनेट अनुप्रयोग2Click Here
Rscit Assessment 7.राजस्थान के नागरिकों के लिए डिजिटल सेवाएं2Click Here
Rscit Assessment 8.राजस्थान में नागरिक सेवाओं तक पहुँचना2Click Here
Rscit Assessment 9.सामान्य नागरिक केंद्रित सेवाओं का अन्वेषण2Click Here
Rscit Assessment 10.मोबाइल उपकरण/स्मार्टफोन के साथ काम करना2Click Here
Rscit Assessment 11.माइक्रोसॉफ्ट वर्ड2Click Here
Rscit Assessment 12.माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल2Click Here
Rscit Assessment 13.माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट2Click Here
Rscit Assessment 14.साइबर सुरक्षा और जागरूकता2Click Here
Rscit Assessment 15.अपने कंप्यूटर का प्रबंधन2Click Here
Total Marks30
Minimum Passing Marks = 0.8*15 = 12

How and Where to give Rscit Assessment:

RSCIT (राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) असेसमेंट( Assessment ) देने के लिए ऑनलाइन LMS Portal (Learning Managment System ) का iLEARN का इस्तेमाल किया जाता है, जो की Rkcl.in का ही एक भाग है। Learner/Candidate iLEARN पोर्टल पर जाकर असेसमेंट दे सकते है।

Rscit Assessment देने की लिए निम्न जानकारियों की आवश्यकता होती है, जो की आपको पता होना जरुरी है :

  1. Rscit Assessment ऑनलाइन ” iLearn Portal ” दिए जाते है।
  2. Assessments देने के लिए iLearn पोर्टल पर लॉगिन( Log In) करना जरुरी हैं।
  3. ilearn पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए लर्नर कोड ( Learner Code ) और पासवर्ड ( Password )की आवश्यकता होती है, ” लर्नर कोड ” आप आपके Rscit कोचिंग सेंटर ( Coaching Center ) से प्राप्त कर सकते हैं। लर्नर कोड ( Learner Code ) 18 अंको का होता है तथा पासवर्ड 15 अंको का होता हैं। Ex. 1234567_98765432( Password )
  4. पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए एक और अन्य तरीका भी है, आप Rscit Coaching Center से प्राप्त लर्नर कोड (Learner Code )तथा वन टाइम पॉसवर्ड (One Time Password ) ” OTP ” द्वारा भी लॉगिन कर सकते हैं ।
  5. OTP ( One Time Password ) आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आता हैं।

Rscit Assessment कैसे सबमिट करें :



<img fetchpriority=
  1. Assessment स्टार्ट करने के लिए इंटरनल असेसमेंट ( Internal Assessment ) सेक्शन में को चुने तथा पर Rscit Assessment पर क्लिक करें ।
  2. Online Assessment Exam पेज पर 1-15 Assessment में से एक असेसमेंट सलेक्ट करें ।
  3. सभी 15 असेसमेंट देना अनिवार्य है ।
  4. असेसमेंट ( Assessment )चुनने के बाद चेक ( Check ) बटन पर क्लिक करें ।
  5. असेसमेंट शुरू होने के बाद 15 मिनट के अंदर दिए गए 10 सवालों के जवाब देना आवश्यक है।
  6. सभी 10 सवालों के जवाब देने के बाद आखिरी सबमिट और कम्प्लीट एग्जाम कर क्लिक करे तथा बाद ने ओके बटन पर क्लिक कर अपना असेसमेंट सबमिट करें।
  7. इस तरह के आपको टोटल 15 असेसमेंट देने है, जिनके कुल नंबर 30 होते है।

Rscit Assessment का रिजल्ट कैसे चेक करें ?



<img decoding=

Rscit Assessment का रिजल्ट( Result ) चेक करने के लिए ” iLearn Portal ” पर Internal Assessment पर एग्जाम रिजल्ट( Exam Result ) Menu पर क्लिक करें तथा अपने रिजल्ट का आकलन करें ।

Note : अगर किसी असेसमेंट में आपके कम नंबर आते हैं तो आप उस असेसमेंट को दोबारा दे सकते हैं, प्रत्येक असेसमेंट के को 2 बार दिया जा सकता हैं।